सड़क के गहरे गड्ढे दे रहे है लोगों को ‘दर्द’, वाहन चालक हो रहे चोटिल
भीलवाड़ा (सम्पत माली) । शहर में सड़कें इन दिनों काफी बदहाल हो रखी है। अब इस बदहाल सडक़ पर जगह-जगह गहरे गड्ढों के कारण हादसे हो रहे है। बारिश के दिनों में तो पानी से भरे गड्ढे दिखाई नहीं देने से आए दिन वाहन चालक फुटबॉल की तरह उछल कर गिरते है। अब सडक़ पर गड्ढे वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहे है। रात के अंधेरे में तो गड्ढों में वाहन चालक को काफी परेशानी होती है।
नेताजी सुभाष मार्केट नया बाजार प्रताप पान भण्डार के पास व्यापारी नंदकिशोर ने हलचल को बताया कि बदहाल सड़क को लेकर कई बार नगर परिषद भीलवाड़ा (अब नगर निगम) को कई बार अवगत भी करा चुके है। दो महीने बीत जाने के बाद सार्वजनिक जिम्मेदार अफसर हाथ पर हाथ धरे बैठे है। नगर निगम की अनदेखी के चलते ये गड्ढे हादसे को निमंत्रण दे रहे हैं। आये दिन जानवर सहित राहगीर यात्री गिरकर चोटिल हो चुके हैं।