मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से फॉगिंग कार्य जारी
भीलवाड़ा । मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से जिले में फॉगिंग का कार्य जारी है। बरसात के मौसम पश्चात जिले में मच्छरों के कारण होने वाले डेंगू-मलेरिया की रोकथाम के लिए फॉगिंग करवाई जा रही है। सीएमएचओ डॉ. सी.पी. गोस्वामी ने बताया कि जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए विभाग की ओर से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग करवाई जा रही है रविवार को आरसी व्यास कॉलोनी, सी सेक्टर और मुखर्जी पार्क क्षेत्र में फॉगिंग करवाई गई।
उन्होंने बताया कि जिले में रविवार के दिन ड्राई डे मना कर शहरी-ग्रामीण क्षेत्र के चौराहों, गलियों, कॉलोनियों, मोहल्लों, वार्डों में एंटीलारवल गतिविधियां लगातार की जा रही है। जलभराव वाली जगहों, खाली भूखंडों, नालियों में कीटनाशक डीडीटी पाउडर, एमएलओ ऑयल का छिड़काव करवाया जा रहा है। इसके अलावा गम्बूशिया मछलियां बड़े जलस्रोतों में डाली जा रही है। उन्होंने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीमें लगातार सर्वे भी कर रही है। उन्होंने कहा कि आमजन भी चिकित्सा विभाग के कार्यों में सहयोगी बने और घरों के आसपास पानी जमा नहीं होने दें। कूलरों और छतों पर पानी जमा नहीं रहे, इसका विशेष ध्यान रखें।