एआई से निर्मित्त कलाकृतियों में नजर आई आधुनिकता
भीलवाड़ा - स्थानीय आकृति कला संस्थान भीलवाड़ा एवं गुजरात स्टेट ललित कला अकादमी के सहयोग से वड़ोदरा के प्रसिद्ध डिजीटल कलाकृतियों के कलाकार सुरेश खारे की डिजीटल कलाकृतियों की एकल प्रदर्शनी का उद्घाटन आज सांय 4 बजे स्थानीय आकृति आर्ट गैलेरी में मुख्य अतिथि लक्ष्मीनारायण डाड, पूजा ग्लुण्डिया, अर्पणा श्यामसुखा, गोवर्धन सिंह पंवार, मंजु मिश्रा, डॉ. मनीष रंजन, डॉ. अनिल त्रिपाठी के करकमलों से सम्पन्न हुआ।
जानकारी देते हुए संस्थान के सचिव कैलाश पालिया ने बताया कि वड़ोदरा के प्रसिद्ध कलाकार सुरेश खेरे द्वारा (एआई) से निर्मित डिजीटल कलाकृतियों में प्रकृति के विभिन्न स्वरूप सुन्दर टेक्सचर एवं इम्पेस्टो तकनीक के टेस्चर को सुन्दर तरीके से उपयोग में लेकर कलाकृतियों को निर्मित किया गया। शहर में इस प्रकार की प्रदर्शनी पहली बार आयोजित की गई है, जिसमें कम्प्युटर ग्राफिक्स (एआई) में तकनीकी कौशल का प्रयोग दर्शकांे को खूब पसंद आया।
यह कला प्रदर्शनी 18 सितम्बर 2024 तक दोपहर 12 बजे से सांय 9 बजे तक दर्शकों के लिये खुली रहेगी। प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर 100 से अधिक कलाप्रेमी मौजूद रहे।