चरागाह भूमि पर अतिक्रमी काबिज,: बेदखल करने की मांग को लेकर ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, अनशन की दी चेतावनी

बेदखल करने की मांग को लेकर ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, अनशन की दी चेतावनी
X

भीलवाड़ा प्रहलाद तेली। जिले के रायसिंहपुरा गांव की चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग को लेकर आज बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि वे पहले भी दो-तीन दफा शिकायत दे चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि उनकी मांग पर अगले दस दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो इस बार वे अनशन पर बैठेंगे।

रायसिंहपुरा के ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव के मवेशियो के लिए करीब 50 बीघा चारागाह भूमि है, लेकिन बाहरी लोगों ने चरागाह भूमि पर अवैध तरीके झौपडिया आदि बनाकर अतिक्रमण कर रखा है। ये अतिक्रमी मवेशियों को चरागाह में चरने नहीं देते। ग्रामीणों का आरोप है कि रात्रि के वक्त उक्त बाहरी व्यक्ति जो कि अवैध गतिविधियो मे लिप्त हैं और चोरी, डकैती जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं। गांव के किसी व्यक्ति के द्वारा उलाहना देने पर ये आरोपित अवैध हथियार बन्दूक , पिस्टले, तलवार दिखाकर जान से मारने व काटने की धमकिया देते है व पूरे गांव मे उत्पात मचा रखा है। इस अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने प्रशासन से उक्त अतिक्रमियों को चरागाह से बेदखल करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि 10 दिन के भीतर अतिक्रमण नही हटने पर ग्रामवासी अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे। किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा।

Next Story