पुलिया टूटी, नदी से होकर गुजरना पड़ रहा है छात्र छात्राओं को, हादसे की आशंका

पुलिया टूटी, नदी से होकर गुजरना पड़ रहा है छात्र छात्राओं को, हादसे की आशंका
X

भीलवाड़ा । सहाड़ा विधायक लादूलाल पीतलिया के अपने निर्वाचन क्षेत्र के पनोतिया ग्राम के लोग पिछले एक पखवाड़े से परेशान है। पुलिया टूट जाने से आने जाने के लिए नदी से होकर पानी के बीच गुजरना पड़ रहा है। जिससे हादसे की आशंका है। ग्रामीणों का कहना है कि पनोतिया से पढऩे जाने वाले छात्र छात्राओं को भी नदी पार कर जाना पड़ रहा है। ऐसे में कभी भी हादसा हो सकता है। ऐसे में कोई सुनने वाला नहीं है।

Next Story