जिन्दल सॉ लिमिटेड द्वारा पुर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न

जिन्दल सॉ लिमिटेड द्वारा पुर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न
X

भीलवाड़ा । मैसर्स जिन्दल सॉ लिमिटेड द्वारा बृजेश बांगड़ मेमोरियल हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम पुर के स्थानीय लोगों की सेवार्थ आज पुर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। उक्त शिविर में शहर के जाने माने विशेषज्ञ डॉ. बी.एम. अजमेरा- जनरल फिजीशियन, डॉ. अनुराग सिंह, हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. सुमित अरोड़ा, शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ अरूण डूंगरवाल, हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. तरूणा दरगड़, नैत्ररोग विशेषज्ञ, डॉ. देवना जाजू, स्त्रीरोग विशेषज्ञ आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

उक्त विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा शिविर में आने वाले सभी जरूरतमंद लोगों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें उचित इलाज एवं निःशुल्क सलाह और दवाईयां प्रदान की गई। जिन्दल सॉ लिमिटेड एवं बृजेश बांगड़ मेमोरियल हॉस्पिटल के सौजन्य से आयोजित इस मेडिकल कैम्प में जरूरतमंद पुरूषों, महिलाओं एवं बच्चों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया और निःशुल्क परामर्श एवं दवाईयां ली। कम्पनी द्वारा आयोजित इस शिविर की सभी ने प्रशंसा की और लाभान्वित व्यक्ति दुआएं देते दिखाई दियें।

कम्पनी द्वारा आयोजित इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर के शुभारम्भ के अवसर पर जिन्दल सॉ लि. के एच.आर. एण्ड एडमिन हैड डॉ. एस.बी. सिन्हा व अन्य अधिकारीगण तथा पुर ग्राम के पार्षदगण एवं सामाजिक गणमान्य व्यक्ति तथा युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जिन्दल सॉ लिमिटेड द्वारा इस प्रकार के निःशुल्क शिविरों का आयोजन हर वर्ष में करवाया जाता है और आगे भी इसी प्रकार के निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन करवाया जाता रहेगा ताकि आर्थिक तौर पर असमर्थ व्यक्ति उचित स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकें।

Next Story