काबरा एवं बसेर ने बडलियास स्कूल को किये दो कंप्यूटर भेंट

काबरा एवं बसेर ने बडलियास स्कूल को किये दो कंप्यूटर भेंट
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड) गुजरात राज्य के सूरत में कार्यरत बड़लियास निवासी सी. ए. प्रदीप काबरा एवम डोॅक्टर एस. एन. बसेर ने छात्राओं के हित को ध्यान में रखते हुये महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बड़लियास में दो कम्प्यूटर सेट भेंट करने पर बालिकाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक जितेन्द्र खटीक ने बताया कि 15 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सी.ए. प्रदीप काबरा ने 108 सी. ए. बनाने का लक्ष्य रखा और बालिका शिक्षा के लिये हर संभव मदद की घोषणा की। इसके बाद विद्यालय में कार्यरत जितेंद्र खटीक,अभिषेक शर्मा एवम् सचिन अजमेरा द्वारा सी.ए. काबरा से अनुरोध किया कि महात्मा गांधी विद्यालय बड़लियास में कंप्यूटर शिक्षक कार्यरत है परंतु सारे कंप्यूटर खराब पड़े है जिससे छात्र एवम छात्राओं को कंप्यूटर का व्यवहारिक ज्ञान नही मिल पा रहा हैं।

सी.ए. काबरा ने तत्काल दो कम्प्यैटर सेट देने का वादा किया। सी. ए. प्रदीप काबरा और डॉ.एस.एन. बसेर, सर्जन द्वारा संयुक्त रुप से महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बड़लियास को दो कंप्यूटर भेंट करने पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुलेखा पारीक सहित सम्पूर्ण विद्यालय परिवार द्वारा हार्दिक आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर शरबती गाडोदिया राजकीय बालिका विद्यालय कोटड़ी के प्रधानाचार्य उदय लाल सोनी ने भी दोनों भामाशाहों का विद्यालय विकास में अहम भूमिका निभाने पर आभार जताया और आशा प्रकट की कि भविष्य में भी इसी तरह भामाशाहों के सहयोग से विद्यालय में सृजनात्मक और रचनातमक सहयोग से अंग्रेजी माध्यम का यह विद्यालय शैक्षणिक गतिविधियों में भी अपनी एक विशिष्ट पहचान ब्लोॅक में स्थापित करेगा।

Next Story