रविश श्रीवास्तव को मिली पोस्टिंग, पाली यूआईटी में लगाया

X
By - राजकुमार माली |20 Sept 2024 11:04 PM IST
भीलवाड़ा हलचल नगर विकास न्यास भीलवाड़ा में कनिष्ठ अभियंता रहे रविश श्रीवास्तव को पाली में पोस्टिंग मिल गई है। वह लंबे समय से एपीओ चल रहे थे। उन्हें इसी पद पर नगर विकास न्यास पाली में लगाया गया है।
जबकि आप ओ मुख्य अभियंता ओपी शर्मा को निदेशालय जयपुर तथा अधीक्षण अभियंता राकेश परिहार और अधिशासी अभियंता राकेश गहलोत को जोधपुर प्राधिकरण में लगाया गया है यह आदेश उप शासन सचिव रवि विजय ने जारी किया है
Next Story
