भीलवाड़ा के 55 माहेश्वरी कपल्स को कपल ऑफ द ईयर अवार्ड "
भीलवाड़ा
समाज में उन कपल्स - दम्पत्तियों का सम्मान अवश्य होना चाहिये जिन्होने सामाजिक क्षेत्रों में सेवा कार्य हेतु एक दूसरे के पूरक एवं सहयोगी बन कर कार्य किया हों !पति अपनी पत्नी को अथवा पत्नी अपने पति को सामाजिक कार्यों को करने में सहयोग करते हों साथ ही एक दूसरे को आगे बढ़ाने में " मेड फॉर ईच अदर " की कहावत को चरितार्थ करते हों , उन सभी को प्रोत्साहित करने का दायित्व सामाजिक संगठनों का है ! यह बात अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत की राष्ट्रीय महासचिव अनिता सोडाणी ने रविवार को भीलवाड़ा नगर के पचपन सेवा भावी माहेश्वरी कपल्स को क्लब द्वारा सम्मानित करने के लिए दो सत्रों में आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही ! समारोह में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला मंडल के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव पश्चिमांचल एवं मोटिवेशनल स्पीकर शिखा भदादा तथा अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला मंडल प्रदेश अध्यक्ष सीमा कोगटा व क्लब की भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष डॉ चेतना जागेटिया थी एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में क्लब के जिला पदाधिकारी कान्ता मेलाणा, लीला राठी, नीलम दरगड़, चेतना बसेर, सुनिता पलोड़, चेतना बसेर, रेणु कोगटा, राखी राठी , इन्दिरा सोमानी थे !
कार्यक्रम में महेश वन्दना नीलम दरगड़ व चेतना बसेर ने तथा समारोह का सफल संचालन राखी राठी , चेतना बसेर व इन्दिरा सोमानी ने किया !
सभी पचपन दम्पतियों को उपरणा , अभिनन्दन पत्र भेंट कर " माहेश्वरी कपल ऑफ़ द ईयर अवार्ड - मेड फॉर ईच अदर " सम्मान से अभिनन्दन किया गया ! कार्यक्रम में प्रायोजक की भूमिका सामाजिक कार्यों को प्रोत्साहित करने वाले स्वर्गीय श्री रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान भीलवाड़ा ने निभाई !
रविवार को वरिष्ठ नागरिक मंच भवन भीलवाड़ा में दोनों सत्रों प्रथम एवं द्वितीय में जिन पचपन कपल का अभिनन्दन हुआ उनकी सूची निम्नानुसार है -
सोनल माहेश्वरी - शीतल माहेश्वरी , मोना डाड - पीयूष डाड , गीता गांधी - सुरेन्द्र गांधी , रेखा बांगड़ - दिनेश बांगड़ , रेखा धूत - राधेश्याम धूत, मधु समदानी - कैलाश समदानी , सरिता झंवर - सुरेश झंवर , उषा सोमानी - अशोक सोमानी , मधु लढ्ढा - कृष्ण गोपाल लढ्ढा, गीता देवी नकलक - भंवर लाल नकलक, प्रीति चांडक - अरविन्द चांडक , मानकंवर काबरा - राम प्रकाश काबरा , उषा नकलक - सुनील नकलक , बबिता मून्दड़ा - अशोक मून्दड़ा , चन्द्रकांता बाहेती - अशोक बाहेती , वन्दना सोनी - कैलाश सोनी , पुष्पा काकानी - ओम प्रकाश काकानी , मीना तोषनीवाल - ओम प्रकाश तोषनीवाल , स्नेहलता आगाल - महेश चन्द्र आगाल , संजू डाड - रोशन लाल डाड, अनिता सोमानी - जुगल किशोर सोमानी , उषा कचोलिया - नरेश कचोलिया , साधना मेलाणा - विनोद मेलाणा , लीला नाराणीवाल - ओमप्रकाश नाराणीवाल , आशा देवी राठी - रमेश चन्द्र राठी , मांग कंवर बाहेती - कैलाश चन्द्र बाहेती , इन्दिरा हेड़ा - के एम हेड़ा , मीनू झंवर - बेनीगोपाल झंवर , चन्द्रकांता काबरा - एडवोकेट अशोक काबरा, विमला देवी देवपुरा - त्रिभुवन लाल देवपुरा, आभा जाजू - आलोक जाजू , इन्दिरा सोमानी - डॉ. भागचन्द सोमानी , सुचिता कोगटा - दिलीप कोगटा , अंकिता राठी - सुनील राठी , डॉ. चेतना जागेटिया - सुनील जागेटिया , कुसुम जागेटिया - राकेश जागेटिया , मंजू दरक - सुशील दरक , कान्ता मेलाणा - बी एल मेलाणा, डॉ. निशा सोनी - सुनील सोनी, डॉ. राखी राठी - प्रमोद राठी , ललिता गट्टानी - प्रहलाद राय गट्टानी, हेमलता मून्दड़ा - कैलाश चन्द्र मून्दड़ा , मोनिका जैथलिया - सीए अशोक जैथलिया , समता आगाल - सीए दिनेश आगाल , रमा बाहेती - सीए के. सी. बाहेती , वन्दना गुप्ता - सीए बी. बी. गुप्ता , शिल्पा बसेर - अशोक बसेर , विनीता तोषनीवाल - सुरेश तोषनीवाल , सताक्षी नुवाल - श्रीपाल नुवाल , संगीता लढ्ढा - रामप्रसाद लढ्ढा , रेखा समदानी - श्रवण समदानी , चन्दा सोमानी - रामप्रसाद सोमानी , वीणा खटोड़ - मदन लाल खटोड़, मधु जाजू - सत्यनारायण जाजू , डॉ. सुमन सोनी - सुरेश सोनी ! पचपन में से 5 कपल्स की जगह उनके प्रतिनिधियों ने सम्मान ग्रहण किया !