सड़क के बीचों-बीच बना गहरा गड्ढा दे रहे हादसों को न्यौता

सड़क के बीचों-बीच बना गहरा गड्ढा दे रहे हादसों को न्यौता
X

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। सड़क पर गहरे गड्ढे लोगों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। सड़क पर दिनभर बड़ी संख्या में वाहनों व आम लोगों का आना-जाना लगा रहता है। रात के समय गड्ढे दिखाई नहीं देने से लोग हादसों का शिकार होते होते बच रहे हैं।

हरणी महादेव रोड पर मंगलम प्लाजा के पास श्रृष्य श्रृंगी आश्रम के सामने सड़क पर बडा खड्डा हादसे का कारण बन सकता है । लोगों का कहना है कि गड्ढे से कई लोग चोटिल और हादसे का शिकार हो सकते हैं। ग्रामीण गिरधर ने बताया कि वह भी कई बार इस गड्ढे से बचे हैं। क्योंकि दिन के समय में तो यह गड्ढे दिखाई दे जाते है, लेकिन रात के समय में इनका पता नहीं चलता और लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर बने गड्ढे को कई दिन हो सकते है लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।

Next Story