यूआईटी भीलवाड़ा द्वारा सड़क निर्माण के नाम पर किया जा रहा है बड़ा भ्रष्टाचार
X
By - मदन लाल वैष्णव |21 Sept 2024 5:29 PM IST
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली) पुराना बस स्टैंड से लेकर राम धाम रोड मुख्य सड़क को खुरच कर नए कार्य का आदेश जारी किया और काम शुरू कर दिया जबकि पूरी रोड पर कुछ खड्डे हैं उसे पेच रिपेयर के माध्यम से सही किया जा सकता था उसे पर मात्र 5 लख रुपए खर्च होते उसके बावजूद यूआईटी द्वारा 50 से 60 लाख का नई सड़क निर्माण का कार्यदेश जारी किया और कार्य करवाया जा रहा है । इसके साथ ही रामधाम से लगाकर ट्रांसपोर्ट नगर पेट्रोल पंप तक पूरी सड़क टूटी हुई है उसे सही नहीं किया गया यह इंसाफ नहीं जनता के पैसे की बर्बादी है खुली लूट है । इसके खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनोज पालीवाल ने आवाज बुलंद कर अधीक्षण अभियंता यूआईटी और जेईएन से बात की और उन्होंने हटधर्मिता अपनाते हुए कहा कि विधायक सांसद को चिंता नहीं तो आम नागरिक क्यों परेशान हो रहा है।
Next Story
