महुआखुर्द की चार बीघा भूमि को आबादी में करने की मांग, कंजर समाज का कलेक्ट्रेट के सामने धरना शुरु

महुआखुर्द की चार बीघा भूमि को आबादी में करने की मांग, कंजर समाज का कलेक्ट्रेट के सामने धरना शुरु
X

भीलवाड़ा बीएचएन। महुआ खुर्द महुआखुर्द की चार बीघा भूमि को आबादी में कन्वर्ट करने की मांग को लेकर कंजर समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना शुरु कर दिया। इससे पहले लोगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर एडीएम को ज्ञापन दिया।

महुआखुर्द कंजर बस्ती के लोगों ने एडीएम को दिये ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम पंचायत महुआ खुर्द में कंजर बस्ती को आबादी में करने के लिये चार बीघा भूमि का प्रस्ताव कई बार जिला कलेक्टर को भेजा गया, लेकिन आदेश नहीं निकाला गया। इसलिये कंजर बस्ती के लोगों को पट्टे नहीं मिल रहे हैं।

ज्ञापन में बताया गया कि राज्य सरकार ने विमुक्त, घुमंतु, अद्र्ध घुमंतु समुदाय को जो चरागाह भूमि में बस रहे हैं, उनके लिए प्रस्ताव पंचायत प्रस्ताव के अनुसार जिला कलेक्टर को आदेश निकालना है। चार बीघा भूमि को आबादी में करने के लिए 24 सितंबर को उपखंड अधिकारी को प्रस्ताव भेजा गया है, जिस पर आदेश निकाला जाना है।

इन लोगों का कहना है कि बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से आज उन्होंने एडीएम को ज्ञापन देने के बाद कलेक्ट्रेट के सामने धरना शुरु किया है।

Next Story