मगफिरत रंगरेज ने जीता स्वर्ण पदक

X
By - vijay |27 Sept 2024 7:24 PM IST
भीलवाड़ा | 68 वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्ष राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल में मगफिरत रंगरेज ने 400 में से 382 पॉइंट लेकर जिला स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में2 सर्वाधिक प्वाइंट के साथ स्वर्ण पदक जीता मगफिरत 2 वर्ष से लगातार जोधाणा स्पोर्ट्स शूंटिंग क्लब पर अभ्यास कर रही है वह अब 7 से 13 सितंबर 24 तक अजमेर में होने वाली राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेगी।
Next Story
