जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का हुआ समापन, मेजबान सवाईपुर विजेता

जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का हुआ समापन, मेजबान सवाईपुर विजेता
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 68वीं जिला स्तरीय हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ, प्रतियोगिता में मेजबान टीमों का दबदबा रहा । उप प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा ने बताया कि 68 वीं जिला स्तरीय हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता 17 व 19 वर्ष छात्र-छात्रा का शुभारंभ 24 सितंबर मंगलवार को हुआ, प्रतियोगिता में दोनों वर्गों में छात्र-छात्राओं की कुल 34 टीमों के 497 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया । 25 निर्णायकों ने यह प्रतियोगिता का सफल आयोजन करवाया, प्रतियोगिता में मेजबान सवाईपुर 17 वर्ष छात्र व छात्रा दोनों वर्गों में खिताब अपने नाम किया । समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रधान करण सिंह बेलवा रहे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उप जिला प्रमुख शंकरलाल गुर्जर ने की । विशिष्ट अतिथि विधानसभा संयोजक कन्हैयालाल जाट, जिला परिषद सदस्य लादी देवी जाट, उप प्रधान कैलाश सुथार, बड़ला सरपंच शिवराज जाट, पूर्व सरपंच अमरचंद गाडरी, सातोला का खेड़ा सरपंच प्रतिनिधि शिवराज खटीक, उप सरपंच किशन जाट, धर्मेंद्र जोशी आकोला, भंवर सिंह सीआर प्रतिनिधि, भंवर जाट, कंकू देवी, हिरा लाल जाट, शान्ति लाल आचार्य, मोड़ सिंह, जगदीश श्रोत्रिय, रामकुमार जाट आदि कई मौजूद रहे । मुख्य अतिथि ने जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता की समापन की घोषणा की, वही ध्वज को उतारकर उप प्रधानाचार्य को सौपा । मुख्य तकनीकी सलाहकार सूर्यपाल सुथार ने बताया कि शुक्रवार को 17 वर्ष छात्र पहले सेमीफाइनल मेजबान सवाईपुर ने कबराडिया को हराया । दुसरे सेमीफाइनल प्रतापनगर, भीलवाड़ा ने सोमिला इंटरनेशनल गंगापुर को हराया । 17 वर्ष छात्रा फाइनल में मेजबान सवाईपुर ने सदाराम जी का खेड़ा को शिकस्त दी । 19 वर्ष छात्र फाइनल में प्रताप नगर, भीलवाड़ा ने मेजबान सवाईपुर को हराकर विजय हुई । 19 वर्ष छात्रा फाइनल में बड़ला ने गांधी नगर भीलवाड़ा को हराते हुए खिताब जीता । 17 वर्ष छात्र फाइनल में मेजबान सवाईपुर ने प्रताप नगर भीलवाड़ा से जीती । जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 17 वर्ष छात्र में मेजबान सवाईपुर विजेता व प्रताप नगर, भीलवाड़ा उपविजेता तथा सोमिला गंगापुर तीसरे स्थान पर रही, वही रोनक दशलानिया प्रताप नगर को बेस्ट प्लेयर चुना गया । 17 वर्ष छात्रा में मेजबान सवाईपुर विजेता व सदाराम जी का खेड़ा उपविजेता तथा प्रतात नगर तीसरे स्थान पर रही, वही हर्षिता साहू सवाईपुर को बेस्ट प्लेयर चुना गया । 19 वर्ष छात्र में प्रताप नगर, भीलवाड़ा विजेता व मेजबान सवाईपुर उपविजेता तथा लेबर कॉलोनी भीलवाड़ा तीसरे स्थान पर रही, वही लक्की मिश्रा प्रताप नगर को बेस्ट प्लेयर चुना गया । 19 वर्ष छात्रा में बड़ला विजेता व बालिका विद्यालय गांधी नगर, भीलवाड़ा उपविजेता तथा सोमिला गंगापुर तीसरे स्थान पर रही, वही गायत्री महावर गांधी नगर को बेस्ट प्लेयर चुना गया । मुख्य अतिथियों ने विजेता टीमों को विजेता ट्रॉफी, पारितोषिक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।

Next Story