रायपुर के विद्यार्थियों ने मेवाड़ आईटीआई कॉलेज आसींद का किया व्यावसायिक भ्रमण

आकोला (रमेश चंद्र डाड ) - राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर प्रिंसिपल दीपाली लखावत ने बताया कि वोकेशनल एजुकेशन के अंतर्गत सोमवार को कक्षा 9 व 10 की छात्राओं ने वाइस प्रिंसिपल गायत्री जोशी , कौशल मित्र वरिष्ठ अध्यापक नवीन कुमार बाबेल के निर्देशन में मेवाड़ आईटीआई कॉलेज आसींद का व्यावसायिक भ्रमण किया ल व्यावसायिक भ्रमण करने हेतु पहुंचे विद्यार्थियों के साथ व्याख्याता गायत्री नुवाल, वरिष्ठ अध्यापक प्रभू कुम्हार , वीटी ऋषभ दाधीच आदि उपस्थित रहे l

भ्रमण के दौरान सभी विद्यार्थियों को आई टीआई कॉलेज के अनुदेशक जितेंद्र सिंह ने वर्कशॉप में मौजूद सभी मशीनों के बारे में बारीकी से जानकारी दी। विद्यार्थियों ने मशीनों का संचालन किया। कॉलेज में बने विभिन्न प्रोजेक्ट का भी प्रदर्शन छात्र छात्राओं के समक्ष किया गया। विद्यार्थियों ने कहा कि इस शैक्षणिक भ्रमण से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला।आईटीआई कॉलेज के निर्देशक सुरेंद्र चौधरी व प्रधानाचार्य फारूक मोहम्मद ,रवि राजोरा साइना शेख ,नेहा जांगिड़ ,माधवी पारीक ,महिमा शर्मा आदि ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की l

Next Story