पुलिस अधीक्षक दुष्यन्त का स्थानान्तरण होने पर प्रेस क्लब ने दी विदाई
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त का स्थानान्तरण बहरोड़ हो जाने पर आज बुधवार को प्रेस क्लब भीलवाड़ा द्वारा विदाई दी गई। प्रेस क्लब महासचिव राजेश मेठानी ने बताया कि अध्यक्ष सुखपाल जाट के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त को दुपट्टा ओढ़ाकर, मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर व प्रेस क्लब का स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी गई।
चर्चा के दौरान एसपी दुष्यन्त ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान मीडिया का सहयोग सराहनीय रहा, इसी की बदौलत शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिली। साथ ही उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा में रहते हुए उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला।
इस मौके पर अध्यक्ष सुखपाल जाट, वरिष्ठ पत्रकार कैलाश त्रिवेदी, महासचिव राजेश मेठानी, नवीन जोशी, प्रहलादराय तेली, राहुल कौशिक, अरविन्द हिरण, पंकज त्रिपाठी, रवि पायक, मनीष जैन, दीपेश छीपा, सोमदत्त त्रिपाठी आदि मौजूद थे।