राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई
बेरा भेरुलाल गुर्जर । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोडवानियो का खेड़ा मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155 वी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालंद्र बहादुर शास्त्री जी की 120 वी जयंती मनाई गई और इस के साथ ही विधालय में भामाशाह एवं उत्कृष्ट खिलाड़ी छात्राओं का मन की अन्तर्वेदना से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विधालय के उत्कृष्ट छात्राएं 1 नितु जाट पुत्री बद्रीलाल जाट कक्षा-11, 2 निरमा जाट पुत्री शिवलाल जाट कक्षा 11, 3 निकू जाट पुत्री अम्बालाल जाट कक्षा -10। 4 प्रिया जाट पुत्री बद्रीलाल जाट कक्षा-10 ने 68 वी जिलास्तरीय जुड़ो प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त कर विधालय एवं गांव का नाम सम्पूर्ण जिले मैं रोशन किया । इस अवसर प्रधानाचार्य सुनील कुमार के सानिध्य में खिलाड़ी छात्राओं को मैडल, परस्ती पत्र,खेल टि शर्ट, एवं माल्यार्पण कर छात्राओं का स्वागत किया गया एवं गांव के भामाशाह भैरु कुड़ी, हरलाल सुरेश ने खिलाड़ी छात्राओं को 200-200 रुपए की पारीतोषीक राशि भेंट कर समस्त विधालय छात्रों का मनोबल बढ़ाया। और इन्हीं भामाशाहो ने विधालय छात्रों के लिए 15 -15 फिट की 20 दरीया भेंट की। विधालय स्टाफ के अध्यापक ओमप्रकाश जी कुमावत, बनवारी , ईश्वर , सुरेन्द्र एवं अध्यापिका अनीता ,गीता ,मिरा , एवं सुर्या को अद्भुत सहयोग से कार्यक्रम बेहतर बनाया गया। एवं छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों प्रदान कर कार्यक्रम बहुत ही बेहतर बनाया। इसके लिए मैं विधालय परीवार से सभी स्टाफ साथियों एवं भामाशाहो का दिल की गहराई से धन्यवाद प्रस्तुत करता हु। धन्यवाद