बरण में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन
बनेड़ा । बरण गांव में बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान बरण के तत्वावधान में शहीद भगत सिंह स्टेडियम में "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम का आयोजन किया गया । संस्था के अध्यक्ष अधिवक्ता राजू जाट ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत युवाओं में स्वच्छता को बढ़ावा देने और अपने आस पास साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक मिश्री लाल मारसाह्ब ने की । इस दौरान मिश्री लाल मारसाब ने वर्तमान दूर में डेंगू, मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियों से कैसे बचा जाएं इसके लिए सभी को जागरूक किया l मिश्री लाल जाट ने बताया कि आपसी एकता से गांव का समग्र विकास किया जा सकता है । शिवराम इचौलिया ने बताया कि मन और तन की स्वच्छता से इस संसार को जीता जा सकता है । आध्यात्मिकता से हम अवगुणों को दूर कर सकते है l शिक्षक राम किशन खटीक ने ग्रामीण क्षेत्रों में खेलो के बढ़ते रुझान के बारे में बताया ।
संस्था के अध्यक्ष राजू जाट ने बताया कि कार्यक्रम में युवाओं को "माय भारत" लोगो के टी - शर्ट, कैरी बेग और कैप वितरित की गयी । यह वितरण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरण की कब्बडी टीम के कप्तान किशन लाल रतवाल, सदस्य परमेश्वर माली, परमेश्वर गुर्जर, राजेश बेरवा, जयप्रकाश भील, राजेंद्र रान्देडा, कमलेश जाट, रितेश माली, देव किशन गुर्जर, सूरज जाट तथा क्रिक्केट टीम के कप्तान महिंद्र पायरा, सदस्य प्रवीन खरूड, अनिल जाट, दिलकुश जाट, बनवारी जाट रूप लाल, लोकेश जाट, लोकेश लुहार, जोनी शर्मा, असलम मंसूरी, योगेश गाडरी सोनू गाडरी और अन्य बालिकाओं को वितरित किया गया l
तथा सार्वजनिक स्थानों के लिए 2 डस्टबिन का वितरण किया गया l इस अवसर गाँव से मिश्री लाल जाट, अमराव खरूड़ , शोभा राम एराड़ी खेड़ा ,कालू दमामी , प्रभु लाल खटीक, पूषा लाल , कैलाश रतवाल, सांवर मल, सोनू ग्याड, धर्मराज, राम किशन, राजू, महेंद्र खटीक, राम लाल गाडरी , विमाल दमामी, बद्री लाल भील, सुरेश चन्द्र आदि गांव के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे l