बाण माता शक्ति पीठ पर नवरात्रि महोत्सव प्रारंभ

बाण माता शक्ति पीठ पर नवरात्रि महोत्सव प्रारंभ
X

आकोला ( रमेश चंद्र डाड) मेवाड़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाणमाता शक्तिपीठ गोवटा बांध के यहां शारदीय नवरात्र महोत्सव के अनुष्ठान का वैदिक मंत्रोच्चार , बाणमाता के जयकारों के साथ गुरुवार से शुभारम्भ किया गया। जिनका समापन पाती विसर्जन और पूर्णाहूति के साथ ही 11 अक्टूबर शुक्रवार को होगा।

श्री बाणमाता शक्तिपीठ प्रबन्ध एवं विकास संस्थान गोवटा बांध के अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों, भक्तजनों ने शुभमुहूर्त में पूजा अर्चना, महाआरती कर घट स्थापना की गई।

संस्थान के महामंत्री अमित कुमार जोशी ने बताया कि पंचमी 7 अक्टूबर मंगलवार को रात्री जागरण में भजन प्रस्तुत होंगे। अष्टमी का रात्री महाजागरण 10 अक्टूबर गुरुवार को होगा जिसमें लोकगायक नरेश प्रजापत , धनराज मीणा , केदार प्रजापत भजन प्रस्तुत करेंगे । मिस हीना , राधिका और सोनू नृत्य की प्रस्तुति देंगी। 11 अक्टूबर शुक्रवार की दोपहर 12 बजे पाती विसर्जन की शोभायात्रा मन्दिर से शुरू होगी। मेनाली नदी में पाती विसर्जित की जाएगी। संस्थान कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल धाकड़, उपाध्यक्ष अमरनाथ योगी, कैलाश साहू, सत्यनारायण सुथार, घीसू सिंह, शंभू सिंह, प्रदीप पोरवाल, प्रमोद धाकड़, कैलाश धाकड़ सहित पदाधिकारी, भक्तजन मौजूद थे।

Next Story