जोगणिया माता में शारदीय नवरात्र महोत्सव शुरू, डॉ धाकड़ ने ध्वजारोहण कर किया नौ दिवसीय मेले का शुभारंभ,

जोगणिया माता में शारदीय नवरात्र महोत्सव शुरू, डॉ धाकड़ ने ध्वजारोहण  कर किया नौ दिवसीय मेले का शुभारंभ,
X

भादू (भेरूलाल) बेगू। मेंवाड़ के प्रमुख शक्तिपीठ जोगणिया माता में शारदीय नवरात्र महोत्सव शुरू, MLA डॉ सुरेश धाकड़ ने ध्वजारोहण कर किया नौ दिवसीय मेले का शुभारंभ, कबाड़ी भक्त की ओर से माता के दर पहुंचा 52 फिट का त्रिशूल जोगणिया माता l

बेगूं उपखंड क्षेत्र में स्थित मेवाड़ के प्रमुख धार्मिक एवं शक्तिपीठ स्थल जोगणिया माता में घटस्थापना के साथ शारदीय नवरात्र महोत्सव शुरू हो गया l शारदीय नवरात्र महोत्सव के अवसर पर यहां आयोजित होने वाले नौ दिवसीय धार्मिक मेले का शुभारंभ बेगूं विधायक डॉ सुरेश धाकड़ ने संस्थान के पदाधिकारी के साथ ध्वजारोहण कर किया l जोगणिया माता में गुरुवार प्रातः 8.15 बजे पंडितों के वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ शारदीय नवरात्र की घट स्थापना की गई l जोगणिया माता संस्थान कर्मचारी एवं पुजारियों द्वारा माता के निज मंदिर को सुंदर सजाया गया l दोपहर 12:15 बजे पंडितों के वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ नौ दिवसीय धार्मिक मेले का ध्वजारोहण महंत केशव जी महराज रामायणी नरसिंह द्वारा आसींद के सनिध्य व विधायक डॉक्टर सुरेश धाकड़ एवं जोगणिया माता संस्थान के अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी द्वारा विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर किया गया l इस मौके पर बेगूं पंचायत समिति प्रधान नारू लाल भील, बेगूं नगर पालिका अध्यक्ष रंजना शर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष पूजा सोनी, पंचायत समिति सदस्य शंभू लाल धाकड़, घीसालाल मेवाड़ा, नीलेश चतुर्वेदी, मदन गोपाल धाकड़, उमेश त्रिपाठी, विश्व हिंदू परिषद के तहसील संयोजक एडवोकेट राकेश ओझा, बजरंग दल मुकेश खटीक, नवीन तंबोली, राजकुमार लकी, लीला शंकर धाकड़ जोगणिया माता संस्थान के पदाधिकारी. संस्थान के अध्यक्ष सत्यनारायण जी जोशी उपाध्यक्ष राम सिंह जी चुंडावत, प्रेमचंद धाकड़ ,रमेश गुर्जर ,भंवर त्रिपाठी ,शिवजी त्रिपाठी, महेंद्र भट्ट साहब , कुणाल व्यास कन्हैया लाल मेवाड़ा बालू सुथार शांतिलाल धाकड़ सीताराम धाकड़ सरपंच राजकुमार सेन सूरजमल गुर्जर लक्ष्मण धाकड़ कमल गुर्जर रामनारायण जी मेवाड़ा शंभू मीणा नाथू लाल बेरवा मनोज मालिक नारायण लाल शर्मा मांगीलाल धा भा ई रामेश्वर सेन रामप्रसाद वैष्णव अंबालाल पुजारी किशन पुजारी राम लाल धाकड़ डॉ श्याम बिहारी दिनकर, बख्तावर सिंह ठाकुर साहब व्यवस्थापक शंकर लाल धाभाई महेंद्र सिंह सोलंकी आदि मौजूद रहे l सभी जनप्रतिनिधियों एवं संस्थान के पदाधिकारी ने जोगणिया माता के निज मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की एवं सामूहिक रूप से आरती की l इस दौरान सुबह से ही माता रानी के दर्शनों के लिए हजारों श्रद्धालुओं की लंबी करें लग गई, यह कटारे दिन भर बनी रही l जोगणिया माता संस्थान द्वारा आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जुटा गई है तथा बेगूं पुलिस प्रशासन द्वारा भी आने वाले श्रद्धालुओं को बेरी कटिंग के माध्यम से दर्शन कराए जाने की व्यवस्था की गई है l धार्मिक एवं शक्तिपीठ स्थल जोगणिया माता की ख्याति मेवाड़ एवं मालवा के साथ-साथ देशभर में अपार श्रद्धा के रूप में मानी जाती है l नवरात्र महोत्सव के दौरान यहां नौ दिनों में 8 से 9 लाख श्रद्धालु जिनमें ज्यादातर संख्या पैदल यात्रियों की होती हैं माता के दर्शनार्थ यहां पहुंच कर दर्शन करेंगे ऐसा अनुमान अभी से लगाया जा रहा है l संस्थान के द्वारा भोजन व्यवस्था है भण्डार का शुभारंभ

विधायक महोदय जी सुरेश जी धाकड़ द्वारा किए गया ने भक्तों को भोजन प्रसाद अपने हाथों से वितरित कि गाय

Next Story