रणिकपुरा में आधी रात बाद लगी आग , सामान जलकर खाक, गाय भी झुलसी
X
By - राजकुमार माली |4 Oct 2024 2:07 AM IST
भीलवाड़ा (हलचल) जिले के रणिकपुरा ग्राम में गुरुवार आधी रात बाद एक गोदाम में किसी ने आग लगा दी जिससे बड़ा नुकसान हुआ जबकि कुछ गायों के भी जलने की खबर है। बताया गया है कि रणिकपुरा ग्राम में रकले देवी माली के गोदाम में किसी ने आग लगा दी जिससे वहां रखा सामान जल गया । कुछ गायों के भी जलने की खबर है।
Next Story
