खाली पड़े भूखंडो में जमा बारिश का पानी दे रहा डेंगू का दंश

खाली पड़े भूखंडो में जमा बारिश का पानी दे रहा डेंगू का दंश
X

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में डेंगू का दायरा लगातार बढ़ रहा है। शहर की अलग अलग कॉलोनियों में ऐसे प्लॉट हैं, जो लंबे समय से खाली हैं। इन प्लॉटों में बारिश का पानी भरा है, जिनमें डेंगू का लार्वा पनप रहा है। शहर में ऐसे प्लॉटों की संख्या अनगिनत है। नगर निगम और मलेरिया विभाग की टीमें यहां न तो दवा छिडक़ाव का काम कर रही है न ही इन प्लॉट मालिकों पर जुर्माना करती है।

निगम ऐसे प्लॉट मालिकों को नोटिस देता है, लेकिन किसी पर कार्रवाई नहीं की गई।

खाली प्लॉट मालिकों में से ज्यादातर खरीदकर इन्हें जस का तस छोड़ देते हैं और इनकी कीमत बढऩे का इंतजार करते हैं। ऐसे प्लॉट मालिक रहते कहीं और हैं और प्लॉट कहीं और खरीदते हैं। लिहाजा ये इन प्लॉटों की कभी सफाई भी नहीं करवाते हैं । कई ने तो बाउंड्री तक नहीं बनवाई है। कभी कभार आकर ये देख जाते हैं कि उनके प्लॉट पर कोई कब्जा तो नहीं कर रहा।

Next Story