बच्चों में अच्छे संस्कार भरकर देश की उत्कृष्ट भावी पीढ़ी तैयार कर सकते है - जैन

बच्चों में अच्छे संस्कार भरकर देश की उत्कृष्ट भावी पीढ़ी तैयार कर सकते है - जैन
X

भीलवाड़ा। करूणा क्लब की विशेष मीटिंग स्कूल के बच्चो के साथ राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय वार्ड 8 में रखी गईं। मुख्य अथिति करूणा इंटरनेशन चेन्नई केंद्र के अध्यक्ष सज्जन जैन को आमंत्रित किया गया। उन्होंने अपने उद्बोदन में जीवो और प्रकृति के प्रति दया करुणा और प्रेम दर्शाने के लिए बच्चों को समझाया। हम स्कूलों के माध्यम से बच्चों में अच्छे संस्कार भरकर देश की उत्कृष्ट भावी पीढ़ी तैयार कर सकते है। उन्हाने यह भी बताया कि स्कूल अपने करुणा पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम जैसे कहानियां,वादविवाद निबंध पोस्टर आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चो में करुणा दया और अनुकंपा के भाव भर सकते हैं।

इस अवसर पर करूणा इंटरनेशन भीलवाड़ा केंद्र की अध्यक्षा शकुंतला खमेसरा ने भी अपने वक्तव्य में जीवों और प्रकृति के प्रति प्रेम सद्भाव दया रखने के लिए बच्चों को बहुत अच्छे ढंग से समझाया। उन्होंने प्लास्टिक और चमड़े से बनी वस्तुओ थैलियों को उपयोग में नही लेने की सलाह दी। उनके वक्तव्य से प्रभावित होकर वातावरण में विद्यमान सुक्ष्म जीवो की रक्षा के लिए करीब 50 स्कूल के बच्चो ने इस दीपावली पर पटाखे नही फोड़ने की शपथ ग्रहण की।इस अवसर पर करूणा केंद्र की मंत्री निर्मला सिंघवी संगीता बाफना भी उपास्थित थे। महात्मा गांधी स्कूल की अद्यापिकाए एकता तिवारी, रेखा शारदा, मीनाक्षी जैन ,रंजना पोरवाल ,प्रिया कुलश्रेष्ठ, हर्षिता विजय लक्ष्मी वर्मा पूजा शर्मा, राजेंद्र काबरा और नितिन सुखवाल का इस आयोजन में विशेष सहयोग रहा स्कूल के सभी उपस्थित बच्चों ने करूणा क्लब के इस आयोजन में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ भाग लिया।

Next Story