ब्लॉक स्तरीय किशारी मेला का आयोजन

ब्लॉक स्तरीय किशारी मेला का आयोजन
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड) राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद‌ जयपुर एवं अति. जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा भीलवाडा के निर्देश पर कोटड़ी ब्लॉक स्तरीय किशोरी मेला का आयोजन मंगलवार को रा.उच्च. मा.वि. आकोला में किया गया । किशोरी मेले का शुभारंभ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उदय सिंह की अध्यक्षता, आकोला सरपंच शिव लाल जाट मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। मेले में प्रारम्भिक स्तर एव माध्यमिक स्तर की दोनों श्रेणियों की छात्राओं ने विभिन्न विषयों के मॉडल चार्ट का प्रदर्शन किया । मेले में पीईओ स्तर के प्रत्येक जोन में प्रारंभिक स्तर की 39 और माध्यमिक स्तर की 45 किशोरियो ने अपने कोशल का प्रर्दशन किया। इस दौरान ब्लॉक स्तर के अधिकारीयो ने किशोरियों द्वारा प्रदर्शित शैक्षिक गतिविधियों पर चर्चा की ओर उनको प्रश्न पूंछ कर जांचा । इसके पश्चात् निर्णायक कमेटी द्वारा प्रारम्भिक शिक्षा स्तर एवं माध्यमिक शिक्षा स्तर मे जोन वाइज प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली किशोरियो का परिणाम घोषित किया गया।

मेले में माध्यमिक स्तर से नेहा पारीक , पार्ची राणावत , सोनू कवर सोलंकी और प्रम्भिक स्तर से प्रियंका माली ,सूमन कंवर सोलंकी, सुमन ढोली,खुशी जाट, नेहा चमार,

अल्का गुर्जर को प्रथम घोषित किया गया। समारोह में पूर्व सरपंच हेमलता उपाध्याय, मनीषा पारीक प्रधानाचार्य ,अनिल बांगड़, सत्यनारायण पटवारी,भंवर गोविंद सिंह सहित विद्यालय स्टाफ, उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में प्रथम घोषित बालिकाएं 10 अक्टूबर को भीलवाड़ा में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मेले में भाग लेगी।

Next Story