विद्युत चोरी में भीलवाड़ा दूसरे स्थान पर, चित्तौडग़ढ़ है अव्वल

विद्युत चोरी में भीलवाड़ा दूसरे स्थान पर, चित्तौडग़ढ़ है अव्वल
X

भीलवाड़ा (विजय गढवाल)। अजमेर डिस्कॉम के 17 जिलों में से भीलवाड़ा जिला विद्युत चोरी के मामले दूसरे पायदान पर है जबकि पहला पायदान चित्तौडग़ढ़ के नाम है। अजमेर विद्युत वितरण निगम में हाल ही में इन जिलों की गई पड़ताल के दौरान 1258 स्थानों पर विद्युत चोरी पकड़ी गई। विभाग ने इस चोरी पर 2 करोड़ 75 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। सूत्रों के अनुसार डिस्कॉम की टीम ने सबसे अधिक चित्तौड़गढ़ जिले में 188 विद्युत चोरी के मामले पकडे जिन पर 39.53 लाख रूपये जुर्माना लगाया। जबकि विद्युत चोरी में भीलवाड़ा दूसरे स्थान पर रहा है यहां जिले में 116 विद्युत चोरी के मामले पकड़े गए जबकि हाल ही में भीलवाड़ा से अलग हुए, शाहपुरा में 42 विद्युत चोरी के मामले सामने आए हैं ।इसके अतिरिक्त अजमेर सर्किल में 20, ब्यावर में 16, केकड़ी में 13, नागौर में 60, डीडवाना कुचामन में 99, झुंझनु में 186, सीकर में 147, नीम का थाना में 113, बांसवाड़ा में 76, डुंगरपुर में 59 ,प्रतापगढ़ में 56, राजसमंद में 12, उदयपुर में 49 व सलूम्बर सर्किल में 6 मामलें विद्युत चोरी के बनाए गए। इन सभी बिजली चोरों पर कुल 2.75 करोड़ रुपयों का कुल जुर्माना लगाया गया है। इसके अतिरिक्त डिस्कॉम ने 597 जगह विद्युत के गलत इस्तेमाल के मामलें दर्ज किए जिसका 99.85 लाख रुपयों का जुर्माना लगाया गया।

Next Story