बाल वैज्ञानिकोंके सम्मान के साथ जिला स्तरीय विज्ञान मेला संपन्न

भीलवाड़ा । राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक आविष्कार योजना के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में 7 अक्टूबर से संचालित हो रहे भीलवाड़ा, शाहपुरा जिले के संयुक्त जिला स्तरीय विज्ञान मेले का आज विधायक प्रत्याशी भीलवाड़ा विट्ठल शंकर अवस्थी के मुख्य आतिथ्य प्रशांत मेवाड़ा जिलाध्यक्ष भाजपा की अध्यक्षता एवं भगवती प्रसाद शर्मा जिला महामंत्री भाजपा, मनीष पालीवाल मंडल अध्यक्ष सुभाष नगर, अशोक तलाईच जिला परिषद सदस्य ,अविनाश जिला उपाध्यक्ष, मनोज बुलानी युवा भाजपा नेता के विशिष्ट आतिथ्य में भव्य समापन समारोह के साथ संपन्न हुआ। मेला संयोजक एवं प्रधानाचार्य सुभाष नगर ने सभी अतिथियों का स्टाॅफ सदस्यों के साथ तिलक कर, साफा ,ऊपरना पहना कर व स्मृति चिन्ह के रूप में मनी प्लांट के गमले प्रदान कर सम्मान किया।

मीडिया प्रभारी उप प्राचार्य उमावि रायला प्रेम शंकर जोशी के अनुसार अतिथियों ने विज्ञान मेले का अवलोकन कर प्रादर्श जूनियर व सीनियर वर्ग में आपदा प्रबंधन- अरगम नावेद अंसारी, कुणाल गर्ग आहार भोजन स्वास्थ्य एवं स्वच्छता- नवीन जोशी, कन्हैयालाल गुर्जर कचरे का प्रबंधन- हिमांशु जाट, दिव्यांशी गौतम गणितीय संरूपण एवं संगणीय सोच- मोनिका प्रजापत, मोहम्मद रेहान दिव्यांग के लिए उपयोगी प्रादर्श- भेरू वैष्णव , खुशी माली परिवहन एवं संचार- हर्षित प्रजापत, चंद्रभान सिंह प्राकृतिक खेती- सत्यनारायण शर्मा, खुश गुर्जर संसाधन प्रबंधन- बबलू शर्मा, राजाराम गुर्जर सेमिनार- कशिश कंवर क्विज- अख्शियां मंसूरी बाल वैज्ञानिकों के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बेहतरीन मॉडल्स एवं प्रस्तुतियों की सराहना की तथा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे बाल वैज्ञानिकों को प्रमाण पत्र व नगद पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही मेले में श्रेष्ठ सेवाएं प्रदान करने वाले निर्णायक रमेश अगनानी, देवीलाल माली, संजय वाष्णेय, विनोद शर्मा, राम प्रसाद माणम्या, सोनू शर्मा, प्रीति शर्मा ,रजत श्री एवं प्रियंका का मंच पर सम्मान किया। अतिथियों ने मेले की उच्च स्तरीय व्यवस्थाओं की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए भव्य एवं सफल आयोजन के लिए मेला संयोजक प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी को बधाई दी तथा बाल वैज्ञानिकों को अपने- अपने मॉडल्स का उत्तरोत्तर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। समापन समारोह का सफल संचालन सुषमा पालीवाल एवं प्रेम शंकर जोशी ने किया, मेले की बेहतरीन व्यवस्थाओं में रणजीत सिंह, सुनील खोईवाल,संगीताव्यास, किरण चौहान,मंजू शर्मा ,कन्हैयालाल राव, इंदिरा शर्मा सहित संपूर्ण स्टाॅफ का पूर्ण सहयोग रहा।

Next Story