जमीन को बचाने के लिए पेस्टिसाइड, खाद का उपयोग कम कर ऑर्गेनिक खेती पर जोर दे -केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी

जमीन को बचाने के लिए पेस्टिसाइड, खाद का उपयोग कम कर ऑर्गेनिक खेती पर जोर दे -केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी
X

भीलवाड़ा । भाजपा किसान मोर्चा की ओर से भाजपा सदस्यता अभियान महासम्मेलन का आयोजन माधव गो अनुसंधान केंद्र नौगांवा गाडरमाला रोड पर किया गया सम्मेलन के मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि मंत्री भागीरथ चौधरी, अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाडा एवं विशिष्ट अतिथि भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल थे ,

भाजपा जिला मीडिया संयोजक महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष शंकर जाट, किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री बलराम दून, सहाडा विधायक लादू लाल पितलिया, मान्डल विधायक उदयलाल भड़ाना, प्राकृतिक खेती प्रदेश संयोजक डॉ राजा साध वैष्णव एवं सदस्यता अभियान जिला संयोजक अविनाश जीनगर मंचासीन थे।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि भाजपा किसान मोर्चा किसानो के बीच जाकर ज्यादा से ज्यादा भाजपा सदस्यता दिलावे, उन्होंने कहा कि जमीन को बचाने के लिए पेस्टिसाइड, खाद का उपयोग कम कर ऑर्गेनिक खेती पर जोर देने की बताया, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष शंकर जाट ने अब तक के कार्यकलापों का ब्युरो पेश किया, विभिन्न कार्यक्रमों में आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा किसान मोर्चा की भागीदारी करने की पहल की ।

इस अवसर पर किसान मोर्चा महामंत्री शैलेंद्र नाथ व्यास, लोकेंद्र सिंह पुरावत, जिला उपाध्यक्ष रामपाल जाट, भगवान लाल कुमावत ,हेमराज गुर्जर, दिनेश गाडरी, जिला मंत्री हिम्मत सिंह चुंडावत, गोपाल गाडरी ,रवि कुमार राव, सत्यनारायण तेली, आईटी प्रभारी गोविंद वैष्णव, कार्यालय मंत्री लीला टेलर, कोषाध्यक्ष मथुरा लाल जाट आदि उपस्थित थे।

Next Story