माता की प्रतिमाओं की विधिवत पूजा-अर्चना के बाद हुआ विसर्जन, भक्तों ने लगाए जयकारे
भीलवाड़ा । शहर में नवरात्र का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नवरात्रि के 9 दिन लोगों ने गरबा रास का जमकर आनन्द भी उठाया। नवरात्रि संपन्न होने के साथ ही 9 दिन के बाद शनिवार को जिले के कई स्थानों पर श्रद्धालुओं की ओर से माता की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। शहर के भी कई इलाकों में भक्तों की ओर से माता की प्रतिमाओं का जुलूस निकाला गया। ढोल की थाप और डीजे की धुन पर नाचते-गाते भक्तों ने माता की प्रतिमा को तालाबों में विसर्जित किया। वहीं कई जगह कन्याओं का पूजन कर भोजन प्रसादी करवाई गई और उन्हें उपहार भेंट किये ।
भीलवाड़ा में मानसरोवर बंसल तालाब सहित विभिन्न स्थानों पर माता की मूर्ति का विसर्जन किया गया। अलग-अलग शोभायात्रा में शामिल लोग माता के जयकारे लगाकर ढोल नगाड़ों के साथ विसर्जन स्थल पर पहुंचते रहे। अबीर गुलाल उड़ाते हुए भक्त नाचते गाते चल रहे थे। नवरात्र समाप्त होने के बाद शनिवार को सुबह हवन पूजन किया गया। उसके बाद दोपहर को मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गई। इससे पहले कन्याओं का पूजन किया गया जवाहर नगर में पांसल रोड पर इस बार समस्त मोहल्ले का भंडारा रखा गया।
बीती रात को गरबा के अंतिम दिन अच्छा प्रदर्शन करने वाले नृत्य को और कार्यकर्ताओं को भीलवाड़ा हलचल की ओर से पुरस्कृत किया गया। विजय गढवाल लक्ष्मी नारायण पनवा, कालू प्रजापत बाबू दरोगा आदि ने पुरस्कार वितरित किए