गुरलां में गरबा महोत्सव कार्यक्रम का समापन

गुरलां  में गरबा महोत्सव कार्यक्रम का समापन
X

गुरलां (बद्री लाल माली) भीलवाड़ा राजसमंद राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गुरलां कस्बे के भक्तों ने शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित किये कालका मातारानी के गरबा महोत्सव कार्यक्रम का बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मातारानी की शौभायात्रा निकाल समापन किया।

आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से देशभर में शुरू हुई शारदीय नवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में गुरलां के भक्तजनों ने भी विधि विधान के साथ मातारानी की पूजा अर्चना करते हुए प्रतिप्रदा से रामनवमी एवं दशहरे तक नियमित रूप से माँ कालका शक्ति की पूजा अर्चना के साथ ही साथ डांडिया गरबा रास नृत्य भी किये।

गुरलां बस स्टेंड स्थित राजकीय उच्च बालिका विद्यालय प्रांगण में कालका मातारानी के नो दिनों तक गरबा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया थ। जहां 5 वर्ष की बच्ची से लेकर 60 वर्ष की महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ डांडियों से गरबा नृत्य किया। तो इस डांडिया रास नृत्य ने बरबस ही दर्शको का मन भी मौह लिया।

बाद इसके रविवार को मातारानी की भव्य शौभायात्रा निकाल गरबा महोत्सव का समापन किया गया।प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

Next Story