मूलभूत सुविधाओं से वंचित ओमनगर कॉलोनी, सौंपा ज्ञापन, दी आन्दोलन की चेतावनी

मूलभूत सुविधाओं से वंचित ओमनगर कॉलोनी, सौंपा ज्ञापन, दी आन्दोलन की चेतावनी
X

भीलवाड़ा (राजीव दाधीच)। ओमनगर कॉलोनी में व्याप्त समस्याओं को लेकर आज महिलाओं ने जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की है। कॉलोनी की महिला भारती जैन ने बताया कि ओमनगर कॉलोनी जो कि 100 फिट हलेड़ रिंग रोड़ से अब्दुल कलाम कालोनी के बीच में बसी है, जिसने तीन ब्लॉक है ए, बी व सी जिनमें कुल 500 घरों की आबादी है। यह कॉलोनी प्राइवेट कालोनाइजर द्वारा यु.आई.टी. से स्वीकृत कराकर बनाई किन्तु विडम्बना है कि यु.आई.टी. द्वारा स्वीकृत होने के बावजूद कॉलोनी अभी तक मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, यहाँ रोड़ लाईट नही है, यहाँ नालियो का निस्तारण खुले खेत में हो रहा है जिनसे खेत के मालिक को गंदगी की तकलीफ होने से वह नाली मार्ग को बंद कर देते है। गंदगी और नाली चौक हो जाने से घरो में बदबू और गंदा जल भर गया है और मच्छर और जंगली जहरीले जीव जन्तु नाले के पानी के साथ घरों में घुस रहे है जिससे जान और स्वास्थ्य पर संकट है।

ज्ञापन में मांग की गई है कि शीघ्र ही कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए अन्यथा हमें उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। क्योंकि हमें बारह महिने के त्योहार दिपावली की सफाईयां छोड़कर नाली के गंदे पानी और किचड़ में लगना पड रहा है।

Next Story