भीम आर्मी भारत एकता मिशन भीलवाड़ा की कार्यकारिणी गठित

भीम आर्मी भारत एकता मिशन भीलवाड़ा की कार्यकारिणी गठित
X

भीलवाड़ा -भीम आर्मी भारत एकता मिशन के भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष आजाद रामेश्वर मेघवंशी ने अपनी जिला कार्यकारिणी गठित की। जिलाध्यक्ष आजाद रामेश्वर मेघवंशी ने बताया कि डॉ. अम्बेडकर एवं मान्यवर काशीराम की विचारधारा ’बहुजन हिताय बहुजन सुखाय’ को आगे बढ़ाने के लिये निम्न पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। जिसमंे संरक्षक: डॉ. दीपचंद सोलंकी (पूर्व कमिश्नर भारत सरकार), जिला विधिक सलाहकार: एडवोकेट लादूलाल खटीक (कोदूकोटा), एडवोकेट देशकुमार मालावत, एडवोकेट हसन खां, एडवोकेट मोहम्मद शरीफ डायर, एडवोकेट कन्हैयालाल रेगर (गेंदलिया), वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष: एडवोकेट राकेश कुमार मीणा, नरेश पडियार (गणेश श्यू मोची मार्केट, भीलवाड़ा), दुर्गालाल बैरवा राजपुरा (माण्डलगढ़), एडवोकेट पुषा लाल कोली, श्यामलाल सालवीं (आकोला सांगानेर), जिला महासचिव: एडवोकेट राजमल मेघवंशी (करजालिया आसीन्द), जिला सचिव: रतननाथ कालबेलिया (भीलवाड़ा), एडवोकेट गिरधारी रेगर (सुवाणा), जिला महामंत्री: मोहनलाल मेघवंशी (रतनपुरा-हमीरगढ़), कन्हैया लाल मेघवंशी (राईरा, आसीन्द) को नियुक्त किया गया। नवनियुक्ति कार्यकारिणी का मुंह मिठाकर बधाई दी गई एवं संगठित हित में कार्य करने के निर्देश दिये गये।

Next Story