पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ का धरना

पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ का धरना
X

भीलवाड़ा संपत माली। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ के बैनर तले कर्मचारी अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गये।

संघ पदाधिकारियों का कहना है कि 2 अक्टूबर को संगठन की अति आवश्यक वर्चुअल बैठक में श्रमिकों की समस्याओं का समय पर समाधान नहीं होने से व्रत कार्य समिति ने निर्णय लिया कि 16 अक्टूबर को कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा । इसी के तहत आज कर्मचारी अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। इनमें भीलवाड़ा वृत के फीडर इंचार्ज को वर्ष 2017 से 2024 तक का बकाया 25 प्रतिशत फीडर इनसेंटिव बिलों का भुगतान त्वरित रूप से करने, भीलवाड़ा वृत में तकनीकी कर्मचारियों को पूर्ण रूप से उच्च गुणवक्ता के सुरक्षा उपकरण दीपावली से पूर्व मुहया करवाने, लेखा संवर्ग के पदों का रिस्ट्रक्चरिंग कर पदो को बढ़ाकर कई वर्षों से लंबित चल रहे प्रमोशन कर अतिशीघ्र लाभ देने, सभी कर्मचारियों के 15 अक्टूबर 24 तक सभी बिलों का भुगतान करने और भीलवाड़ा वृत को दीपावली ओवर टाइम घंटे 12000 किए जाने की मांग प्रमुख है।

Next Story