झूलेलाल मंदिर में गुरू नानक देव का 555वां जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया
भीलवाड़ा। पेसवानी भीलवाड़ा में शुक्रवार शाम को नाथद्वारा सराय की झूलेलाल कॉलोनी स्थित भगत हेमराज मल झूलेलाल सनातन मंदिर में प्रथम पातशाही गुरू नानक देव जी का 555वां जन्मोत्सव श्रद्धा, आस्था और उत्साह के साथ मनाया गया। यह आयोजन भगत टेऊं राम के सानिध्य में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर संपन्न हुआ।
सिंधी समाज के मिडीया प्रमुख मूलचंद बहरवानी ने बताया किकार्यक्रम की शुरुआत संस्था अध्यक्ष गुलशन कुमार विधानी ने श्रद्धालुओं का स्वागत कर की। इसके पश्चात पवित्र कार्तिक कथा का वाचन कर भोग अर्पित किया गया और गुरू नानक देव जी के चरणों में रूमाल समर्पित किए गए। कथा के समापन के साथ श्रद्धालुओं ने भगवान झूलेलाल, कार्तिक भगवान, और गुरू नानक देव जी को समर्पित भजनों का आनंद लिया।
सिंधी समाज के गायक बाबूलाल शर्मा, पप्पू भगत, और रमन कुमार ने गुरू नानक देव और भगवान झूलेलाल के भजनों की प्रस्तुतियां देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। भजनों के बीच स्त्री और पुरुष श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों पर नृत्य कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की। कार्यक्रम के अंत में ताहिरी कुहर और कड़ाह प्रसाद का भोग लगाया गया। फलाहार प्रसादी के वितरण के बाद महाआरती संपन्न हुई। इस अवसर पर समाज की खुशहाली और शांति के लिए समग्र पल्लव अरदास की गई।
कार्यक्रम में सिंधी समाज के प्रमुख सदस्य, महिलाएं और युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान हीरालाल गुरनानी, रामचंद्र खोतानी, नव्या भगत, हीरालाल जेठानी, ज्योति सखरानी, भगवंती भगत, कोमल चावला, हर्षिता विधानी, हेमंत भगत, नवीन भगत, विजय गुरनानी, राजेश इसरानी, लाल भगत, शांता खोतानी, प्रदीप भगत, गोदावरी तेजवानी, दिव्या खोतानी, कालू भगत, भारती भगत, नथरमल फुलवानी, पुरुषोत्तम भगत, मानव भगत, नैतिक भगत, भगवान भगत, और नानक राम जेठानी सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे।
कार्यक्रम के समापन पर संस्था के महामंत्री हरीश सखरानी ने आयोजन में सहयोग और सहभागिता के लिए सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। यह आयोजन समाज में धार्मिक एकता, सांस्कृतिक परंपराओं और सेवा भावना का प्रतीक बनकर एक यादगार अवसर बना।