श्री गुरु नानकदेव साहब की 555वीं जयंती मनाई

श्री गुरु नानकदेव साहब की 555वीं जयंती मनाई
X

भीलवाड़ा। हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा को सायंकाल मे विगत 15 दिवस से चल रही कार्तिक महात्म कथा का भोग, सतगुरु बाबा शेवाराम साहब का मासिक प्राकटय उत्सव एवं श्री गुरु नानक देव जी महाराज की 555वीं जयंती के उपलक्ष में श्रद्धा एवं उत्साह से विशेष सत्संग प्रवचन हुए। आरती प्रार्थना पश्चात खीर एवं भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने बाबा शेवाराम साहब एवं गुरूनानक देव जी के भजन, जन्म साखी और चमत्कारो की व्याख्या की। उनके द्वारा सनातन धर्म व देश के लिए तत्समय की देश काल की परिस्थितियो मे किये गये कार्यों व अभूतपूर्व योगदान के बारे मे बताया, जिसे सदैव याद किया जाता रहेगा। स्वामी जी के सानिध्य में संत मयाराम, संत राजाराम, संत गोविंदराम, ब्रह्मचारी बालक कुणाल, मिहिर ने भजन एवं सत्संग किया तथा सभी को सेवा-सुमिरन कर जीवन सफल बनाने को कहा।

Next Story