जलदाय विभाग से सटी कॉलोनी के लोग तरस रहे है पानी के लिये, किया प्रदर्शन

जलदाय विभाग से सटी कॉलोनी के लोग तरस रहे है पानी के लिये, किया प्रदर्शन
X

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। जलदाय विभाग के पास स्थित एकता कॉलोनी के निवासी पानी के लिए तरस रहे है लेकिन उनकी काेेई सुनने वाला नहीं है । ऐसे में टीम अशोक कोठारी की अगुवाई में आज महिलाओं ने प्रदर्शन किया और पानी उपलब्ध कराने की मांग की है ।

टीम कोठारी के सत्यनारायण गुगड़ के नेतृृत्व में आज एकता कॉलोनी की महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। गूगड़़ ने कहा कि जलदाय विभाग से सटी कॉलोनी के लोग भी पानी के लिए तरस रहे है । न तो पाइप लाईन से और न ही ट्यूबवेल से पानी मिल पा रहा है । उन्होंने वहां लगे हैण्डपम्प में मोटर लगाने की मांग की लेकिन विभाग ने बजट नहीं होने की बात कहकर मोटर लगाने से इन्कार कर दिया और जब लोगों ने अपने स्तर पर ही मोटर लगाने के लिए कहा तो विभाग ने स्वीकृति देने से मना कर दिया। इस पर गुगड़ ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसे विभाग को बन्द कर देना चाहिए । उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शहर में कई जगह पाइप लाईने लीकेज है लेकिन उन्हें भी नहीं सुधारा जा रहा है ।

Next Story