हथकढ़ तस्करों के ठिकानों पर दबिश, एक हजार लीटर वॉश किया नष्ट

X
By - bhilwara halchal |23 Oct 2024 4:20 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले में पुलिस व आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुये तस्करों के ठिकाने पर दबिश देकर एक हजार लीटर वॉश नष्ट किया है।
कोटड़ी थाना प्रभारी प्रभातीलाल ने मय जाब्ता आबकारी विभाग की टीम के साथ हटुंडी में दबिश दी। जहां प्लास्टिक के ड्रमों व लोहे के बड़े बर्तनों में भरा एक हजार लीटर वॉश मिला, जिसे मौके पर ही नष्ट करवा दिया गया। इस कार्रवाई से हथकढ़ शराब तस्करों में खलबली मच गई।
Next Story
