शहर में चाकूबाजी की उच्चस्तरीय जांच व पीडि़त परिवार की सुरक्षा की मांग, रावणा राजपूत समाज ने सौंपा ज्ञापन

शहर में चाकूबाजी की उच्चस्तरीय जांच व पीडि़त परिवार की सुरक्षा की मांग, रावणा राजपूत समाज ने सौंपा ज्ञापन
X

भीलवाड़ा बीएचएन। रावणा राजपूत समाज ने माणिक्यनगर रोड़ पर गुरुवार की रात हुई चाकूबाजी की उच्चस्तरीय जांच कराने व पीडि़त परिवार की सुरक्षा की जिला पुलिस अधीक्षक से मांग की है। इस संबंध में आज आनंदपाल अपघात सेवा समिति के बैनर तले समाजजनों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी दिया।

ज्ञापन में बताया गया है कि 24 अक्टूबर की शाम को रावणा राजपूत समाज के पार्षद पति देवेंद्रसिंह हाड़ा पर चाकू से हमला किया गया। इसकी रिपोर्ट भीमगंज थाने में दी गई। पुलिस ने एक आरोपित को पकड़ा है, जबकि अन्य अपराधी मौके से फरार हो गये। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि समुदाय विशेष के लोगों द्वारा बार-बार चाकूबाजी की घटना की जा रही है। इससे शहर वासियों में भय का माहौल है। साथ ही लोग आक्रोशित भी है। ज्ञापन में चाकूबाजी की उच्चस्तरीय जांच के साथ ही फरार आरोपितों की गिरफ्तारी और पीडि़त परिवार की सुरक्षा की मांग की है। साथ ही चेतावनी भी दी कि चाकूबाजी के अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर समाज द्वारा बड़ा आंदोलन किया जायेगा।

Next Story