आईएमए के डॉ. दुष्यंत शर्मा को एप्रिशिएशन अवार्ड

X
By - राजकुमार माली |29 Oct 2024 12:22 AM IST
भीलवाड़ा. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, राजस्थान की ओर से भीलवाड़ा में आयोजित 27 वीं स्टेट राज मेडिकोन कॉंफ्रेस उमंग में आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं आयोजन समिति के चेयरमेन डॉ. दुष्यंत शर्मा व उनकी टीम को एप्रिशिएशन अवार्ड से नवाजा गया।
Next Story
