कोटडी श्याम के विशाल 56 भोग धराया, कलेक्टर ने दर्शन कर गले में धारण कि पीली धागे की बेल
पारोली। कोटड़ी चारभुजा नाथ मंदिर में विशाल छप्पन भोग का आयोजन किया गया सुबह विधि विधान पूर्वक ठाकुर जी की विशेष पूजा अर्चना की गई। पुजारियों द्वारा ठाकुर जी का आकर्षक श्रंगार किया गया।
नाथद्वारा के दुर्गेश और देवेंद्र गुजराती की ओर से ठाकुर जी को 56 प्रकार से बने व्यंजनों का भोग धराया गया। सुबह 10 से 11 बजे तक भोग के दर्शन हुए। इसके बाद महा आरती हुई।
चारभुजा नाथ के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। छप्पन भोग के आयोजन में शाहपुरा जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत, सीईओ अमित शर्मा, डिप्टी प्रमोद शर्मा,तहसीलदार रवि शेखर चौधरी, प्रधान करण सिंह कानावत, मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, वरिष्ठ भाजपा नेता कन्हैयालाल जाट, राजेश गुजराती सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इस आयोजन में भक्ति भाव से भाग लिया और चारभुजा नाथ के आशीर्वाद की कामना की ।
कलेक्टर शेखावत एवं मौजूदा अतिथियों का आयोजक दुर्गेश गुजराती ने उपरणा ओढ़ाकर सम्मानित किया।
चारभुजा मंदिर परिसर में दर्शन के बाद कलेक्टर ने पीले धागे से बनी ठाकुर जी की बेल गले में धारण की तथा कहा की श्याम के दीदार से मन को शांति मिलती है।
चारभुजा मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सुदर्शन गाड़ोदिया , गोविंद सिंह राजपूत और मौजूद पदाधिकारीगण ने भी कलेक्टर का सम्मान किया।