नौगांवा सांवलिया सेठ मंदिर के आठवें पाटोत्सव पर हुए भजन कीर्तन, लगाया 56 भोग

नौगांवा सांवलिया सेठ मंदिर के आठवें पाटोत्सव पर हुए भजन कीर्तन, लगाया 56 भोग
X

भीलवाड़ा । परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गौशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर में बुधवार को आठवा पाटोउत्सव ठाकुर जी का अभिषेक कर, भजन कीर्तन व छपन्न भोग लगाकर धूमधाम से मनाया गया । भगवान के बालगोपाल रासबिहारी रूप में दर्शन हुए । मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि बुधवार सुबह 6:15 बजे भगवान का दूध से अभिषेक किया गया। फूल बंगले से सजावट की गईं एवं सांवलिया सेठ का श्रृंगार अनाज से झरोखा बनाकर सुबह 8:30 बजे किया गया । विश्व शांति एवं पर्यावरण संरक्षण की कामना को लेकर मुख्य यजमान गोविंद प्रसाद प्रमिला देवी सोडाणी सहित 11 जोड़ो ने वैदिक रीति से पंडित रमाकांत शर्मा के मंत्र उच्चारण के बीच हवन अनुष्ठान किया । भगवान सांवलिया सेठ को इसके बाद छप्पन भोग लगाया गया वृंदावन के कलाकारों ने मंदिर में भव्य सजावट कर दूधिया रोशनी में भगवान के दर्शन करवाए । हनुमान चालीसा का पाठ 11 बार सुबह 11 बजे मंदिर परिसर में किया गया। शाम को 6:15 बजे आरती और 1008 जी के दीपक से दीपदान हुआ। भंवर लाल दरगड, सरिता दरगड, गिरिराज काबरा, रामस्वरूप अग्रवाल, बालचंद काबरा, कृष्ण गोपाल पोरवाल, गोपाल लाल जागेटिया का सहयोग रहा।

Next Story