भीलवाड़ा में दीपावली दो दिन मनेगी?: ग्राम व्यास का स्पष्टीकरण 1 नवंबर को ही मनाई जाएगी गोवर्धन पूजा 2 को

भीलवाड़ा (हलचल )भीलवाड़ा में दीपावली कब मनाई जाएगी इसे लेकर अभी भी संशय बना हुआ है लोग एक दूसरे से यही सवाल कर रहे हैं कि 31 को या एक को दीपावली की पूजा होगी इस बात का एक बार फिर स्पष्टीकरण करते हुए गांव व्यास राजेंद्र व्यास ने हलचल से बातचीत करते हुए कहा कि भीलवाड़ा में दीपावली का पर्व एक नवंबर को ही मनाया जाएगा उन्होंने 31 अक्टूबर को दीपावली मनाने की बात को नकारते हुए कहा कि दीपावली का पर्व धर्म के अनुसार 1 नवंबर को ही होगा और पूजा भी 1 नवंबर को की जाएगी।

सोशल मीडिया और अन्य स्रोतों से दीपावली 31 अक्टूबर को मनाये जाने की खबर भी वायरल हो रही है जो संशय पैदा के रही है।

पंडित राजेंद्र व्यास ने स्पष्ट किया की भीलवाड़ा में दीपावली 1 नवंबर को और गोवर्धन पूजा 2 नवंबर को होगी

जब कि पूरे देश में दीपावली का पर 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा भीलवाड़ा में भी लोगों में चर्चा है कि दीपावली सरकारी छुट्टी के हिसाब से 31 को ही मनाई जाएगी इसे लेकर खासी चर्चा है। इससे लगता है कि भीलवाड़ा में दीपावली 2 दिन मनेगी। दुकानदार अभी भी संशय में हे। खासकर मिठाई फूल माला और गन्ना कारोबारी भी दीपावली कब है मनाई जाएगी इसे लेकर पूछताछ में जुटे हुए हैं

Next Story