धर्मेंद्र सिंह भीलवाड़ा के साथ ही शाहपुरा का देखेंगे एसपी का कार्य भार,58 आईपीएस के तबादले,दुष्यंत कोटपुतली के sp
भीलवाड़ा/जयपुर : भजनलाल सरकार ने रविवार देर रात को फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 22 आईएएस के तत्काल बाद 58 आईपीएस के तबादले व पोस्टिंग की. इन तबादलों में तीन संभागीय आयुक्त, 6 जिलों के कलेक्टर इधर-उधर किए गए हैं. इन बहुप्रतीक्षित सूचियों में कोटा ग्रामीण मिलाकर कुल 15 जिला क्षेत्र के एसपी बदले गए हैं. आईएएस अधिकारियों की 17 दिनों में ही दूसरी तबादला सूची है जिसमें दस नाम ऐसे हैं जो पांच सितंबर के आदेश से जारी हुई सूची में भी थे. यानि इन दस अधिकारियों की 17 दिनों में ही जिम्मेदारी बदल दी गई है. वही भीलवाड़ा एसपी राजेंद्र दुष्यंतके स्थान पर धर्मेंद्रर सिंह को लगाया हे वे भीलवाड़ा के साथ ह शाहपुराका कार्यभार भी देखेंगे।
आईपीएस और आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची को लेकर पिछले कई दिनों से मंथन जारी था. कई दौर के मंथन के बाद आखिरकार रविवार रात को आईएएस और आईपीएस की तबादला सूचियां जारी कर दी गईं.
---कुछ अधिकारियों की मुराद हुई पूरी---
5 सितंबर के आदेश से जारी आईएएस तबादला सूची में कुछ अधिकारी तबादले के बाद कई कारणों के चलते रिलीव होकर नई जगह ज्वॉइन नहीं कर पाए थे जिनमें से कुछ की मुराद पूरी हुई.
इसके तहत पिछली सूची में चूरू कलेक्टर बनाए गए आशीष मोदी का यह तबादला निरस्त कर दिया गया और वे माध्यमिक शिक्षा निदेशक के अपने पुराने पद पर ही बने रहने में सफल हुए.
तो वहीं पिछली सूची में उनकी जगह माध्यमिक शिक्षा निदेशक बनाए गए महेन्द्र खड़गावत को रविवार की सूची में ब्यावर कलेक्टर बना दिया गया.
---17 दिनों में ही बदला इनका जिम्मा---
करीब दस नाम ऐसे जिनका 17 दिन पहले की सूची में नाम था और इस सूची में उनकी बदल दी जिम्मेदारी.
राजेन्द्र विजय को आरयूआईडीपी कार्यकारी निदेशक की दी थी पिछली सूची में जिम्मेदारी. अब संशोधन करके उन्हें बना दिया गया कोटा में संभागीय आयुक्त.
17 दिन पहले हरिमोहन मीणा को दी थी डीग कलेक्ट्री अब उन्हें राज.वित्त निगम में दी एमडी की जिम्मेदारी.
पुखराज सेन को पिछली सूची में जेसीटीसीएल में बनाया था एमडी और इस सूची में वे बनाए गए डीडवाना-कुचामन में कलेक्टर
शुभम चौधरी की 17 दिनों में ही बदली कलेक्ट्री. 15 दिनों में ही राजसमंद से दी सवाई माधोपुर की कलेक्ट्री.
पीयूष सामरिया पिछली सूची में बनाए गए थे जोधपुर उत्तर में नगर निगम आयुक्त. अब आरयूआईडीपी में कार्यकारी निदेशक की दी जिम्मेदारी.
इसी तरह भंवरलाल की ऊर्जा विकास,आईटी सर्विसेज लि. एमडी से बदली जिम्मेदारी. अब उन्हें जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में बनाया एमडी
आशीष मोदी को पिछली सूची में दी थी चूरू कलेक्ट्री
लेकिन इस सूची में उनका यह तबादला कर दिया गया निरस्त
17 दिनों पहले राजेन्द्र वर्मा को बनाया था अति.सीईओ,स्टेट हेल्थ इंश्यो.एजेंसी...अब खाद्य आपूर्ति निगम में दी एमडी पद की जिम्मेदारी
महेन्द्र खड़गावत को माध्यमिक शिक्षा निदेशक पद की दी थी 17 दिन पूर्व जिम्मेदारी. अब ब्यावर में बनाया उन्हें कलेक्टर.
अरुण कुमार हसीजा को पिछली सूची में आईएएस में प्रमोशन पोस्टिंग देकर अति.आयुक्त आबकारी विभाग ही रखा था...अब हैरिटेज नगर निगम में बनाया आयुक्त.
--- बदले गए 6 जिलों के कलेक्टर---
शुभम चौधरी,बालमुकुंद असावा,उत्सव कौशल के सिर्फ बदले जिले
लेकिन बरकरार रही उनकी कलेक्ट्री
शुभम चौधरी अब राजसमंद की जगह सवाई माधोपुर की बनीं कलेक्टर
बालमुकुंद असावा अब डीडवाना-कुचामन की जगह राजसमंद कलेक्टर
तो उत्सव कौशल अब ब्यावर की जगह बने डीग कलेक्टर
6 में से 2 आईएएस को मिली पहली बार कलेक्ट्री
2018 बैच के IAS अभिषेक सुराणा को मिली पहली कलेक्ट्री
2017 बैच के IAS महेन्द्र खड़गावत को पहली बार मिली कलेक्ट्री
सुराणा को चूरू में बनाया कलेक्टर,खड़गावत बने ब्यावर कलेक्टर
तो वहीं पुखराज सैन को फिर मिली कलेक्ट्री
अलवर के बाद इस बार डीडवाना-कुचामन का बनाया कलेक्टर
साढ़े 8 माह में हुए खुशाल यादव सवाई माधोपुर कलेक्ट्री से निवृत्त
इस तरह यादव और हरिमोहन मीणा इन दो अधिकारियों को जहां इस सूची में गंवानी पड़ी कलेक्ट्री
तो दो नए अधिकारियों को मिली पहली बार कलेक्ट्री
IAS बनने के 19 दिनों में अरुण कुमार हसीजा को मिली अहम पोस्टिंग
मिली IAS की प्रमोशन पोस्टिंग
जयपुर हैरिटेज में बनाए गए नगर निगम आयुक्त
सीईओ स्मार्ट सिटी लिमिटेड जैसे अहम पद की भी मिली जिम्मेदारी
अभिषेक सुराणा की जगह लगे वे इस पद पर
सुराणा के समय निगम हैरिटेज में बायोमीट्रिक से उपस्थिति का हुआ नवाचार
खुद सीएस ने निरीक्षण के दौरान की थी उनकी तारीफ
ऐसे में उन्हें मिला ईनाम और मिली चूरू की कलेक्ट्री
करीब ढाई साल बाद मिली आईएएस महेन्द्र खड़गावत को पहली कलेक्ट्री
करीब ढाई साल पहले जब वे अन्य सेवा से बने थे आईएएस
तब उन्हें राज्य अभिलेखागार में निदेशक,पुरातत्व निदेशक की दी जिम्मेदारी
फिर वे SIPF में निदेशक और फिर 17 दिन पूर्व बनाए गए माध्य.शिक्षा निदेशक
अब मिली उन्हें पहली कलेक्ट्री,ब्यावर का बनाया कलेक्टर
अभी तक उत्सव कौशल थे इस पद पर
उन्हें अब दी गई डीग कलेक्टर पद की जिम्मेदारी
17 दिन पहले की सूची में आशीष मोदी को बनाया था चूरू कलेक्टर
उनकी जगह अब अभिषेक सुराणा को मिला यह बड़ा पद
पिछली सूची के बाद जिन आईएएस के पास था अतिरिक्त चार्ज का भार,उन्हें मिली इस सूची में राहत
गायत्री राठौड़ को करीब 17 दिन पहले की सूची में दिया था चिकित्सा शिक्षा का अति.चार्ज
चिकित्सा के साथ चिकित्सा शिक्षा प्रमुख सचिव पद का दिया था अति.चार्ज
अब अम्बरीश कुमार के ईशा फाउंडेशन से प्रतिनियुक्ति से आने पर उन्हें दिया यह जिम्मा
एपीओ अम्बरीश कुमार को चिकित्सा शिक्षा सचिव पद पर मिली पोस्टिंग
इसी तरह के.के.पाठक को डीओपी जैसे बड़े विभाग के साथ मिला था ARD सचिव पद का चार्ज
अब उनकी जगह उर्मिला राजोरिया को दी गई यह जिम्मेदारी
वित्त विभाग में एक और फेरबदल
डॉ.खुशाल यादव बनाए गए संयुक्त सचिव वित्त कर
करीब-करीब 6 माह से यह पद था अतिरिक्त चार्ज के भरोसे
नम्रता वृष्णि के बीकानेर कलेक्टर बनने के बाद अति.चार्ज रूप में रहा यह पद
जसवंत सिंह वित्त आबकारी के साथ इस पद को संभालते रहे अति.चार्ज के रूप में
लेकिन अब स्थायी रूप से अनुभवी आईएएस अधिकारी की हुई इस पद पर पोस्टिंग
ऐसे 4 जिले, जहां बदले पिछली सरकार के लगाए एसपी
इनमें अलवर,जयपुर ग्रामीण,जोधपुर ग्रामीण और बीकानेर शामिल
अलवर में आनंद शर्मा की जगह संजीव नैन बने एसपी
जयपुर ग्रामीण में शांतनु कुमार सिंह की जगह आनंद शर्मा बने एसपी
बीकानेर में तेजस्वनी गौतम की जगह कावेन्द्र सिंह सागर को लगाया एसपी
जोधपुर में धर्मेन्द्र सिंह की जगह राममूर्ति जोशी को लगाया एसपी
पिछली सरकार के समय के लगे रेंज आईजी को बदला
कुल ऐसे 5 रेंज आईजी में से 2 रेंज आईजी बदले
उदयपुर,जयपुर रेंज आईजी को बदला
1 साल 7 माह बाद बदले उदयपुर रेंज आईजी अजयपाल लांबा
पिछली सरकार के समय से ही उदयपुर रेंज आईजी थे लांबा
अब उनकी जगह राजेश मीणा होंगे नए उदयपुर रेंज आईजी
तो वहीं लांबा को उदयपुर रेंज के बाद अब सौंपी जयपुर जैसे बड़े रेंज की जिम्मेदारी
अब लांबा उदयपुर रेंज की जगह होंगे जयपुर रेंज में आईजी
चार आईपीएस को अतिरिक्त जिम्मेदारी
राजस्थान सरकार की तबादला सूची में 58 आईपीएस अधिकारियों के भी कार्यभार में हेरफेर किया गया है. इनमें चार आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. ममता गुप्ता को सवाई माधोपुर का एसपी बनाया गया है, इसके अलावा उन्हें गंगापुरसिटी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.
इसी तरह धर्मेंद्र सिंह को भीलवाड़ा एसपी के साथ शाहपुरा एसपी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. ज्ञान चंद यादव को जालोर के एसपी के साथ सांचोर, वंदिता राणा को अजमेर एसपी के साथ केकड़ी पुलिस अधीक्षक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.
कार्मिक विभाग की तरफ से जारी तबादला सूची के मुताबिक, गोविंद गुप्ता को नया पुलिस महानिदेश जेल बनाया गया है. प्रफुल्ल कुमार को विजिलेंस विभाग जयपुर का नया आईजी बनाया गया है. आपीएस परम ज्योति को जयपुर रेंज के क्राइम विभाग के आईजी का जिम्मा सौंपा गया है. वेटिंग चार्ज में हेमंत कुमार शर्मा को आईजी एटीएस की जिम्मेदारी दी गई है.