शास्त्रीनगर में चली गोली, मची अफरा तफरी : कथा के चलते पुलिस व्यवस्था को धत्ता बता आरोपी हुए फरार

शास्त्रीनगर में चली गोली, मची अफरा तफरी : कथा के चलते पुलिस व्यवस्था को धत्ता बता आरोपी हुए फरार
X

भीलवाड़ा । बागेश्वर धाम की कथा को लेकर शहर में चाक चौबंध व्यवस्था को धत्ता बताकर निकट ही शास्त्रीनगर में मारूति कार में आये चार लोगों ने एक व्यक्ति पर फायर किये। लेकिन वह बच गया। गोली छत पर जाकर लगी जिससे आस पास के क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। गोली चलाए जाने के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है।


जानकारी के अनुसार शास्त्रीनगर में नीलकंठ महादेव के निकट रहने वाले विद्यासागर सुराणा के मकान पर आज मारूति कार में दांथल निवासी लादू जाट सहित चार लोग पहुंचे और उन्होंने सुराणा के घर में घुसे और उनके बीच कहासुनी हुई और बाद में छीना झपटी हुई। इस दौरान फायर किया लेकिन गोली सुराणा को नहीं लगकर छत पर जा लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर आस पास के लोग जमा हो गये और वहां अफरा तफरी मच गई। फायरिंग के बाद हमलावर वहां से फरार हो गये। सुराणा ने बताया कि उनकी जमीन दांथल में है और उन्होंने इस जमीन को बेच दी। लादू उनके यहां पहले सिजारा करता था और वह सुराणा के यहां दूध भी देने आता था लेकिन पिछले बीस दिनों से वह दूध देने भी नहीं आ रहा था ।

गोली से दीवार में हुआ छद

गोली से दीवार में हुआ छद

गोली से दीवार में हुआ छेद

घटना स्थल से कुछ ही दूर बागेश्वर बाबा की कथा चल रही है। जिसे लेकर पूरे शहर में चाक चौबंध व्यवस्था की गई। इसके बावजूद गोली चलने की घटना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची ।

Next Story