आगूचा मेंं श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर बही भजनों की सरिता, लगाया छप्पन भोग

आगूचा मेंं श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर बही भजनों की सरिता, लगाया छप्पन भोग
X

भीलवाड़ा । आगुचा में श्याम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर आगूंचा बस स्टैंड स्थित रुद्र गार्डन में आयोजित श्री श्याम गुणगान संकीर्तन में श्याम भजनों की सरिता में भक्तों ने जमकर आनन्द की डुबकी लगाई।

हुरड़ा के अखिलेश दाधीच ने गणेश स्तुति से भजन संध्या का शुभारंभ करते हुए बालाजी और खाटू श्याम के भजनों से माहौल को भक्तिमय बनाया। दौसा से आए अजय शर्मा ने श्याम प्रेमियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। जयपुर की सुप्रसिद्ध भजन गायिका उमा लहरी ने भावपूर्ण भजनों से श्रोताओं की मंत्रमुग्ध कर दिया। आगूंचा की उभरती गायिका अक्षी नागर ने बालाजी और श्याम बाबा के भजनों से भजन संध्या को ऊंचाई तक पहुंचाया।

बाबा की महाआरती कर लगाया छप्पन भोग

बाबा का भव्य और सुंदर दरबार हिसार हरियाणा से आए हुए कलाकारों ने सजाया। श्रृंगार दरबार सेवा खारी का लांबा के द्वारा किया गया। साउंड की सेवा देवेश साउंड अजमेर के द्वारा और सुरीला स्वर सिस्टम दिल्ली से आए म्यूजिशियन के द्वारा प्रदान किया गया।

श्री श्याम मित्र मंडल आगूंचा ने सभी ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित विशाल,भव्य और सफल संकीर्तन के आयोजन के लिए व्यवस्था में सहयोग करने वालो का,आर्थिक सहयोग प्रदान करने वालों का,सभी कलाकारों का और कीर्तन में आए हुरडा,गुलाबपुरा, विजयनगर,आसींद,दौलतगढ़,रायला, गागेडा,भीलवाड़ा,शाहपुरा के श्याम प्रेमियों का स्वागत करते हुए सफल आयोजन हेतु आभार प्रकट किया।

Next Story