सडक़ की कर दी खुदाई, डामरीकरण करना भूल गये, कक्कड़ से चोटिल - धुल के गुब्बार से सात माह से आमजन परेशान , ठेकेदार- विभाग चिरनिद्रा में
कारोई । कस्बे से टुहका चोराहे वाया सांगवा तक सडक़ बनाने के लिए खुदाई तो कर दी, लेकिन डामरीकरण करना भूल गये। बिखरती ककरीट व धुल के गुब्बार से उड रहे जिससे दुपहिया वाहन चालक चोटिल व आखों में मिट्टी वाहन चालकों को आगे दिखाई नहीं दे रहा है इस विभागीय ठेकेदार की अनदेखी का खामियाजा क्षेत्रीय लोगों और व्यापारियों के साथ ही वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है।
सात- आठ माह से आमजन परेशान
क्षेत्रीय लोगों और व्यापारियों का कहना है कि कारोई से टुहका चौराहे वाया सांगवा तक खस्ता हाल सडक़ को नई बनाने के लिए विभाग ने सडक़ की खुदाई कर दी। करीब 7-8 माह बीत जाने के बाद भी इस खोदी गई सडक़ पर डामरीकरण का कार्य नहीं करवाया गया।
बड़े गावों के सम्पर्क में खोदी सड़क बाधा बनी
हाईवे 758 से सम्पर्क एमडीआर सड़क से बागोर,बेमाली,करेडा ,देवगढ,मांडल, आसीन्द एवं अन्य गावों के होने से यहां वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। गड्डों के चलते वाहन चालक तो परेशान है ही साथ ही क्षेत्रीय निवासी भी वाहनों से उड़ती धूल के गुब्बार से खासे परेशान है।
सडक पर ककरीट से दुर्घटना की सम्भावना
कक्कड़ से फिसल कर चोटिल हो रहे है वाहनों के टायर पर कट लगने से आर्थिक नुकसान हो रहा
फसलो को नुकसान
खुदी हुई सड़क किनारे पर खेतों में कपास, गेहूं, फुलो, चने,चारे की फसलों पर उडते गुब्बार से फसलों पर मिट्टी लग जाने से फसलें ग्रोथ नहीं कर रही साथ ही फसलों को नुकसान हो रहा है
आमजन की मांग
क्षेत्रीय लोगों ने संबंधित विभाग व शासन प्रशासन से सडक़ के अधूरे कार्य को शीघ्र पूरा करने की मांग की है।