जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बाल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
भीलवाड़ा माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के एक्शन प्लान के निर्देशानुसार तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सत्र न्यायाधीश) के निर्देशन में सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, भीलवाड़ा में बाल दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया है।
साक्षरता शिविर के दौरान अजय शर्मा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय द्वारा बाल दिवस पर विद्यार्थियों को समय का विद्यार्थी जीवन में महत्व तथा किस प्रकार जीवन में सफल हो सकते है के बारे में मोटिवेशन वार्ता की।
कार्यक्रम के अनुक्रम में प्रियंका पुरोहित, एन.आई. 05 भीलवाड़ा द्वारा बाल विवाह निषेद कानून, एण्टी रैगिंग तथा नकल निरोधी कानून के बारे में जानकारी प्रदान की। इसी अनुक्रम में देवेन्द्र सिंह नागर न्यायाधीश, पोक्सो कोर्ट सं. 01 द्वारा पोक्सो एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम कें शुरूआत में विशाल भार्गव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भीलवाड़ा द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण के आयाम तथा कार्याे के बारे में जानकारी प्रदान की है। कार्यक्रम में समापन पर स्थानीय विद्यालय की प्राचार्य आशा लड्डा द्वारा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में पीठासीन अधिकारी, स्थानीय विद्यालय अध्यापकगण, कर्मचारी उपस्थित थे।