मेजा बांध का पानी पहुंचा शहर से आगे, खेतों की रेलणी में जुटे किसान

मेजा बांध का पानी पहुंचा शहर से आगे, खेतों की रेलणी में जुटे किसान
X

भीलवाड़ा । मेेेजा बांध की दांयीं नहर से 13 नवंबर को पानी छोड़ा गया जो 25.95 किमी लंबी यह नहर शहर के बापूनगर, आजादनगर, चंद्रशेखर आजादनगर, पंचवटी, राधे नगर व आदर्शनगर होते हुए हरणी कलां की ओर निकल रही है। इस नहर से सुवाणा पंचायत समिति के 31 गांवों के 33 हजार 400 एकड़ में सिंचाई होगी।

गौरतलब है कि 30 फीट भराव क्षमता के मेजा बांध में इस बार 26.30 फीट से अधिक पानी आया है। 26.30 फीट में से पेयजल के लिए 341.99 एमसीएफटी पानी रिजर्व रहेगा। सिंचाई के लिए उपलब्ध कुल पानी 1367.99 एमसीएफटी का नहरों में जल संचालन होगा। प्रतिदिन 16 एमसीएफटी पानी दो नहरों दाईं मुख्य व बाईं मुख्य नहर में प्रवाहित किया जाएगा। नहर संचालन के लिए दो महीने 25 दिवस रहेंगे।

बांध की दाईं मुख्य नहर (मांडल की ओर) में 11 नवंबर से पानी छोड़ा गया जो 21 दिसंबर तक (40 दिवस) तथा दूसरी बार 5 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक (40 दिवस) और बाईं मुख्य नहर (भीलवाड़ा की ओर आने वाली) से 13 नवंबर से नहर में पानी छोड़ा गया जो 22 दिसंबर तक (40 दिवस) तथा दूसरी बार 7 जनवरी से 17 फरवरी 2025 तक (40 दिवस) सप्लाई की जाएगी।

Next Story