जहाजपुर पहुंची सेटलमेंट टीम, अवैध निर्माण पर लगाए लाल निशान

जहाजपुर पहुंची सेटलमेंट टीम, अवैध निर्माण पर लगाए लाल निशान
X

भीलवाड़ा। जहाजपुर में हिन्दू समाज का छठें दिन भी धरना जारी रहा। वहीं सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार को सेटलमेंट टीम जहाजपुर दौरे पर रही। इस दौरान तहसीलदार व वन विभाग की टीम के साथ सेटलमेंट टीम मिठ्न शाह व मिस्कीन शाह की दरगाह पहुंच मौके पर अवैध निर्माण को चिन्हित कर लाल निशान लगाये। उधर कस्बे में कल्याणजी मंदिर के बाहर हिन्दू समाज द्वारा धरना लगातार छठें दिन भी जारी रहा। बंद और धरने के चलते कस्बेवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस और प्रशासन द्वारा कस्बे में पुलिस जाŽता तैनात किया गया है। जो प्रत्येक स्थिति पर निगाहें बनाये हुए है। विदित रहे कि जलझूलनी एकादशी पर भगवान पीतांबर श्याम जी के बेवान पर पत्थर बाजी के मामले में मांगे पूरी नहीं होने पर समग्र हिन्दू समाज द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। धरने के तहत कस्बे में समग्र हिन्दू समाज द्वारा कस्बे में केंडल मार्च,विरोध मार्च निकाल कर विरोध जताया जा चुका है। वहीं दूसरी ओर संयुक्त व्यापार मंडल द्वारा भी अनिश्चितकालीन जहाजपुर बंद को पूर्ण रूप से समर्थन दे रखा है।

Next Story