सगतपुरिया में आयुर्वेदिक शिविर आयोजित
आकोला (रमेश चंद्र डाड) राजकीय आयुर्वेद औषधालय सगतपुरिया में गुरुवार को शिविर लगाया गया! जिसमें प्रधानाचार्य अमित मीणा महावीर , चंद्रवीर , भंवर , सुभाष द्वारा धन्वंतरी भगवान की पूजा करके शिविर का उद्घाटन किया शिविर में बीपी शुगर हीमोग्लोबिन डेंगू मलेरिया गर्भिणी महिलाओं के एवं 45 मरीजों की जांच की गई
तथा निशुल्क औषधियो का वितरण किया गया है। 85 लोगों को काढ़ा पिलाया गया। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर रिंकू सोलंकी द्वारा हेमंत ऋतु में होने वाली बीमारी एवं पथ्य अपथ्य के बारे में जानकारी दी। नर्स मीना कुमारी मीणा द्वारा औषधीयो का वितरण किया गया। योग प्रशिक्षक चेतन प्रकाश लोधा तथा योग प्रशिक्षण का सुषमा कंवर द्वारा योग करवाया तथा योग के बारे में जानकारी दी। परिचारक हीरालाल बलाई द्वारा क्वाथ बनाया गया तथा सभी ग्रामीण जन एवं स्कूली छात्र व छात्रों को क्वाथ पिलाया गया पिलाया गया। आशा सहयोगिनी खुशबू पारीक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू बारहट ने शिविर में अपना सहयोग दिया।