लक्ष्मीपुर विद्यालय में साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्था माकूल

लक्ष्मीपुरा विद्यालय मेंसाफ सफाई एवं अन्य व्यवस्था मिली माकूल

भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) किसी भी विद्यालय में जाने पर विद्यालय के प्रवेश द्वार से लेकर विद्यालय के कक्ष एवं प्रधानाध्यापक कक्ष तक पहुंचने से ही विद्यालय की वस्तु स्थिति का पता चल जाता है राजस्थानी में कहावत है *पूत का पग पालणा म नजर आ जाव* यह कहावत उसे समय चरितार्थ हुई जब अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ( प्रथम ) अशोक कुमार मीणा सोमवार को ग्राम पंचायत भगवानपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुरा में पहुंचे जहां उन्होंने विद्यालय परिसर में साफ सफाई व्यवस्था देखकर अभिभूत हुए व कहा कि विद्यालय शिक्षा का एक मंदिर है जहां इस प्रकार साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्था माकूल हो वह विद्यालय एवं विद्यालय परिवार के कार्य सराहनीय होते है एसीबीओ मीणा ने सोमवार को विद्यालय पहुंचकर विद्यालय का एमडीएम, अध्यापक उपस्थिति रजिस्टर, छात्र उपस्थिति रजिस्टर, पेयजल व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, पौधारोपण, छात्र-छात्राओं के पाठ्य पुस्तक वितरण, कार्य पुस्तिका वितरण एवं जांच, कैश बुक संधारण, परीक्षा संबंधी रिकॉर्ड, पुस्तकालय का रिकॉर्ड संधारण, विद्यालय में विद्युत व्यवस्था अन्य व्यवस्थाऐ देखकर विद्यालय परिवार की बड़ाई करने से नहीं चुके l एसीबीओ के लक्ष्मीपुरा विद्यालय में पहली बार आने पर सभी व्यवस्थाएं चाक चोबंद मिलने से वे अत्यंत प्रभावित हुए और उन्होंने कहा कि यहां विद्यालय परिवार की युवा टीम के कार्य सराहनीय है l सर्वप्रथम अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाध्यापक शिव प्रसाद शर्मा ने उनका स्वागत करते हुए विद्यालय संबंधित समस्त गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी l इस अवसर पर उदयभान सिंह पारीक, दलीचंद खटीक, प्रियंका सांगावत, ज्योति सिखवाल, अब्बुल फजल शेख, विकास सुखवाल, ज्योति पारीक, सुनीता यादव उपस्थित थे l

Next Story